PM Kisan Samman Nidhi : किसानों के साथ हो रही ठगी! पीएम किसान योजना का पैसा पाने के लिए न करें ऐसा फ्रॉड, वरना हो जायेगा खाता खाली...
PM Kisan Samman Nidhi: Fraud is being done with the farmers! Do not do such fraud to get the money of PM Kisan Yojana, otherwise the account will be empty... PM Kisan Samman Nidhi : किसानों के साथ हो रही ठगी! पीएम किसान योजना का पैसा पाने के लिए न करें ऐसा फ्रॉड, वरना हो जायेगा खाता खाली...




PM Kisan Samman Nidhi :
नया भारत डेस्क : आज भी देशभर में करोड़ों किसानों को आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण कई तरह की आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन कर रही है। इस स्कीम के अंतर्गत हर साल किसानों को सरकार 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। (PM Kisan Samman Nidhi)
6 हजार रुपये की यह आर्थिक सहायता हर साल 3 किस्तों के माध्यम से जारी की जाती है। अब तक भारत सरकार ने कुल 13 किस्त के पैसों को ट्रांसफर कर चुकी है। हाल ही में कर्नाटक के बेलगावी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर किया था। देश में कई किसान ऐसे हैं, जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का गलत ढंग से लाभ उठा रहे हैं। (PM Kisan Samman Nidhi)
कुछ किसान सरकार से इस सहायता को पाने के लिए किसान गलत डॉक्यूमेंट्स या जमीन दिखाकर इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो इस तरह का फ्रॉड मत करिये क्योंकि फिर आप परेशानी में फंस सकते हैं। सरकार भी चाहती है कि इस योजना के साथ कोई भी अपात्र किसान इस योजना के साथ न जुड़े। (PM Kisan Samman Nidhi)
सरकार सालाना देती है 6000 रुपये :
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये देती है। किसानों को ये पैसा सालाना आधार पर तीन किश्तों में दिया जाता है। उन्हें हर किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। ये पैसा सीधे किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। हालांकि, अब सरकार का कहना है कि वह इन सभी खातों का वैरिफिकेशन कर रही है। लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ने कहा था कि सभी पात्र किसानों को लाभ मिलता रहेगा।
किसानों को जल्द मिलनी है 14वीं किश्त :
अब केंद्र सरकार 14 वीं किश्त किसानों के खाते में जल्द ट्रांसफर करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि 14 वीं किश्त मई या जून में किसानों के खाते में आ जाएगी। हालांकि, किश्त कब आएगी इसके बारे में सरकार ने अधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है। अगर आप फर्जी तरीके से किश्त ले रहे हैं तो आपको इसे सरेंडर करना होगा। (PM Kisan Samman Nidhi)
आपके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 14वीं किस्त के पैसे आएंगे या नहीं? इस बारे में पता करने के लिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल pmkisan.gov.in पर विजिट करना है। पोर्टल ओपन होने के बाद आपको बेनिफिशियरी के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। इस प्रक्रिया को करने के बाद 10 अंकों वाले रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करें। (PM Kisan Samman Nidhi)
इस प्रोसेस को करने के बाद कैप्चा कोड को फिल करें। इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है। इस तरह आपकी स्क्रीन पर स्टेटस दिख जाएगा। अगर स्क्रीन पर ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सीडिंग के आगे No लिखा है। ऐसे में आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं तीनों के आगे Yes लिखा नजर आ रहा है। ऐसे में आपको योजना का लाभ मिलेगा। (PM Kisan Samman Nidhi)
यहां चेक करें अपना नाम :
- सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद ‘फॉर्मर कॉर्नर’ का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर क्लिक करके रिफंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या फिर मोबाइल नंबर में से किसी एक चीज को दर्ज करें।
- फिर आपको स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करना है। अब ‘गेट डेटा’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद अगर आपको स्क्रीन पर ‘You Are Not Eligible For Any Refund Amount’ का मैसेज नजर आता है, तो इसका मतलब ये हुआ कि आपको पैसे वापस नहीं करने हैं। जबकि अगर रिफंड का ऑप्शन नजर आ रहा है, तो आपको पैसे वापस करना होगा। (PM Kisan Samman Nidhi)