VIDEO: वायरल वीडियो दिखा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी.... यह कोरोना को खुली दावत.... खत्म नहीं हुई दूसरी लहर.... ऐसे कैसे रुकेगी तीसरी लहर.... प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया तो.... देखें VIDEO.....

VIDEO: वायरल वीडियो दिखा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी.... यह कोरोना को खुली दावत.... खत्म नहीं हुई दूसरी लहर.... ऐसे कैसे रुकेगी तीसरी लहर.... प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया तो.... देखें VIDEO.....

नई दिल्ली। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश आदि के कई शहरों में पर्यटकों की लापरवाही बरतते हुए भारी भीड़ उमड़ रही है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कई दिनों तक देश में तबाही मचाने के बाद केंद्र सरकार लगातार संभावित तीसरी लहर से बचने के उपाय कर रही है, लेकिन कई टूरिस्ट प्लेस पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने जैसे कोविड प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया जा रहा है। उत्तराखंड के मसूरी के कैम्पटी फॉल के वीडियो का सरकार ने जिक्र करके सवाल किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में पूछा है कि क्या यह हम लोग सही कर रहे हैं? क्या यह कोरोना वायरस को खुला न्योता नहीं है?

 

मसूरी के कैम्पटी फॉल में लोग बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क पहने हुए ही बेधड़क जा रहे हैं। वीडियो के बाद संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ''सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मसूरी के कैम्पटी फॉल में सैंकड़ों सैलानी उमड़ पड़े। क्या हम सही काम कर रहे हैं? क्या यह हमें संक्रमित करने के लिए कोरोना वायरस को खुला निमंत्रण नहीं है?'' 

 

लापरवाही के लिए जगह नहीं, एक भी गलती पड़ सकती है बहुत भारी

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में कही पीएम मोदी की बातों को भी दोहराया और लोगों से गुजारिश की कि वह लापरवाही न करें। पीएम मोदी ने भी गुरुवार मंत्रिपरिषद की बैठक में इस बात पर चिंता जताई थी कि लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में लापरवाही की कोई जगह नहीं है। एक भी गलती भारी पड़ सकती है। हमारा उद्देश्य डर पैदा करना नहीं हो लेकिन लापरवाही भी न हो।

 

यूके, रूस, बांग्लादेश, इंडोनेशिया में कोरोना की नई लहर

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कई दूसरे देशों का उदाहरण देकर यह समझाया कि किस तरह तनिक सी लापरवाही बहुत महंगी पड़ सकती है। रूस और ब्रिटेन जैसे देश अपनी करीब 2 तिहाई आबादी को वैक्सीनेट कर चुके हैं, फिर भी वहां कोरोना की नई लहर देखने को मिल रही है। अग्रवाल ने कहा कि अगर हम लापरवाही करेंगे तो दूसरे देशों की तरह यहां भी नई लहर आ सकती है।

 

बांग्लादेश में अब पिछली लहर से भी ज्यादा नए केस आ रहे

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने ब्रिटेने का उदाहरण दिया। ब्रिटेन में यूरो-कप के मैचों के दौरान संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। वहां दूसरी लहर के पीक में जहां औसतन 59 हजार नए केस आते थे अब पिछले कुछ समय से केस फिर बढ़ रहे हैं और औसतन 27 हजार केस आ रहे हैं। ब्रिटेन के बाद अब रूस भी तीसरी लहर का सामना कर रहा है। बांग्लादेश में थर्ड पीक में सेकंड पीक से भी ज्यादा केस आ रहे हैं। पिछले पीक में जहां औसतन 7 हजार केस सामने आ रहे थे, अब 9 हजार के करीब आ रहे हैं। इस वजह से वहां राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाना पड़ा।


'इस तरह का व्यवहार वायरस को खुला न्योता'

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केम्प्टी फॉल्स का वायरल वीडियो दिखाकर चेताया। वीडियो में सैलानियों की भीड़ कोरोना से बचाव के नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की हरकत वायरस को खुला न्यौता देना है। अभी भी दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है, हम सभी को यह समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल, दो गज की दूरी और हैंड हाइजीन का पालन करना ही होगा।