*ओड़गी ब्लॉक के धरसेड़ी ग्राम पंचायत में धूमधाम से मना दुर्गा पूजा ..गाजे बाजे के साथ हुआ माता जी का बिसर्जन ...*

संदीप दुबे

*ओड़गी ब्लॉक के धरसेड़ी ग्राम पंचायत में धूमधाम से मना दुर्गा पूजा ..गाजे बाजे के साथ हुआ माता जी का बिसर्जन ...*

संदीप दुबे 

मुख्यालय ओड़गी के ग्राम पंचायतों में धूम- धाम से मनाया गया दुर्गा पूजा

जगह-जगह पर सजे थे पंडाल..

ओड़गी- विकासखंड के ग्राम पंचायत धरसेड़ी में माता जी का बिसर्जन गाजे बाजे के साथ किया गया विसर्जन में भारी मात्रा श्रद्धालुओं ने माता के गीत के साथ नृत्य करते हुए खुशी खुशी माता का विदाई किये । साथ मे ओड़गी ब्लॉक के  लगभग सभी ग्राम पंचायतों में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ दुर्गोत्सव का समापन हो गया। विसर्जन से पहले वि.ख. के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में महिलाओं ने मां को सिदूर अर्पित किया और  पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करते हुए एक-दूसरे को रंग अबीर लगाकर खुशी जाहिर की। नवरात्र में नौ दिन तक मां दुर्गा की पूजा और भक्ति के बाद 10वें दिन विजय दशमी मनाई जाती है। विकासखंड के ग्राम पंचायत धरसेड़ी,ओड़गी,भवंरखोह,
इंदरपुर,गिरजापुर,बेदमी,खोड़, में  विजय दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जगह - जगह पर रावण दहन किया गया जहां पर बुराई के जगह पर सच्चाई के जीत का संदेश दिया गया । दुर्गा की पूजा के लिए विकासखंड में जगह-जगह बनाए गए पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। भक्तों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाये। हालांकि यह क्षण थोड़ी देर के लिए बड़ा ही भावुक था। मां दुर्गा की विदाई के समय महिलाओं के आंखे नम थी।


*सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम*

ओड़गी विकासखंड के विभिन्न स्थानों पर पूजा समितियों के द्वारा स्थापित मां दुर्गा के पूजा पंडालों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थापित पूजा समिति से लेकर श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले मुख्य मार्गों पर जहां पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। वहीं पुलिस के द्वारा दिन रात गश्ती की भी व्यवस्था की गई थी।


*बच्चों ने जमकर उठाया मेला में लुप्त*

शारदीय दुर्गा पूजा के आखिरी दिन विजयदशमी के मौके पर भी विकास खंड के सभी पूजा पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। मेला में अपने परिवार के साथ शामिल हुए लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। दुर्गा पूजा के मेले का सबसे अधिक लुत्फ़ महिलाओं व युवतियों के साथ साथ छोटे-छोटे बच्चों ने उठाया। मेला में लोगों के लिए खाने-पीने के सामान के साथ साथ छोटे-छोटे बच्चों के मनोरंजन के सामान के दर्जनों दुकान खुले हुए थे। इस दौरान मेले में जगह-जगह लगे चाट, जलेबी, सहित अन्य स्टालों पर भी लोगों की भीड़ थी।


*डीजे बाजे में खूब थिरके भक्त*


मुख्यालय ओड़गी में मौसम ने करवट बदल लिया। विसर्जन के समय इंद्र देवता पानी बरसाने लगे। भक्त डीजे बाजे में विसर्जन के समय खूब थिरके ।