WOMENS T20 WORLD CUP2024 भारत ने पाकिस्तान को T20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में रौंदा पानी मांगते नजर आए पाकिस्तानी बेटर्स पढ़े पूरी ख़बर

WOMENS T20 WORLD CUP2024 भारत ने पाकिस्तान को T20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में रौंदा पानी मांगते नजर आए पाकिस्तानी बेटर्स पढ़े पूरी ख़बर
WOMENS T20 WORLD CUP2024 भारत ने पाकिस्तान को T20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में रौंदा पानी मांगते नजर आए पाकिस्तानी बेटर्स पढ़े पूरी ख़बर

पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहता है यह दोनों ही टीमें जब भी आमने सामने होती है तो धड़कने रोक देने वाली मैच देखने मिलती है चाहे बात पुरुष क्रिकेट टीम की करें या महिला क्रिकेट टीम दोनों ही टीमें जब भी आमने-सामने होती है पलड़ा हमेशा भारत का ही भारी होता है T20 वर्ल्ड कप में आज भारत की महिला क्रिकेट टीम ने फिर एक बार पाकिस्तान महिला टीम को करारी शिकस्त दी जहाँ महिला टी20 विश्व कप 2024 के 7वे लीग मैच में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम के गेंद बाजों के सामने ढेर हो गई,भारत की टीम में एक बदलाव किया गया था बताते चलें की भारत और पाकिस्तान की टीम अपने-अपने दूसरे मुकाबले में आज उतरी थी भारतीय टीम हारकर यहां पहुंची थी जबकि पाकिस्तान ने पहला मैच जीता था भारत को न्यूजीलैंड से करारी हार मिली थी, जबकि पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया था।