सोनसरी से सोन बसंतपुर उदईबंद अमलडीहा पहुंच मार्ग की जर्जर हालत ने 10 हजार ग्रामीणों की बढ़ाई चिंता जानबूझ कर अधिकारी कर रहें अनदेखा क्या किसी बड़ी दुर्घटना के बाद खुलेगी इनकी गहरी नींद क्या कहते है जनप्रतिनिधि जानें पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//जोंधरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनसरी से सोन बसंतपुर अमलडीहा उदईबंद पहुंच मार्ग की हालत किसी से छिपी नहीं हैं यह रोड अमलडीहा उदईबंद बसंतपुर सोन की जीवन रेखा कहीं जाती हैं क्यों की यही वो रोड हैं जो इन गाँवो के तक़रीबन 10 हजार लोगों को मुख्य धारा से जोड़ती हैं मालूम हो की आसपास के सभी ग्रामीणों को छोटी बड़ी सभी जरुरत की सामान खरीदने जोंधरा आना पड़ता हैं पर रोड की दयनीय स्थिति के कारण आधे घंटे की दुरी घंटो में तय होती हैं और कई लोग अनचाहे दुर्घटनाओं का शिकार भी हो जाते हैं चाहे बात करे ब्यापारियों की किसानो की शिक्षकों की या विद्यार्थियों की सभी इसी रोड से आना जाना करते हैं जो सभी के लिए बड़ी समस्या बनी हुई हैं यह रोड पी डब्लू डी विभाग के अंतर्गत आता है जो पूरी तरह जर्जर हो चुका है। हालांकि कुछ महीने पहले रिपेरिंग के नाम पर लीपा पोती जरूर हुई थी जब इस रोड के गढ्ढो पर गिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया था जो न काफी साबित हुई और यह पहले से और ख़राब अवस्था में पहुंच चुकी है ऐसा लगता है जैसे विभाग के अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं जो सड़क की हालत नहीं सुधरने पर कभी भी घट सकती हैं
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
हम लोग कई बार इस रोड की स्थिति को लेकर विभाग के अधिकारीयों को बता चुके हैं पर वो हर बार जनता की समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं अब उग्र आंदोलन की तैयारी हैं
ओम प्रकाश पैकरा
सभापति जनपत पंचायत मस्तूरी
नवनिर्वाचित सीएम ने राज्य के सभी गढ्ढे वाले सड़को को दुरुस्त करने कहा है पर अधिकारी अभी भी सोनसरी सोन बसंतपुर अमलडीहा पहुंच मार्ग की हालत को देख कर भी अनदेखा कर रहे है इस बार सीधा सीएम से शिकायत करेंगे
अशोक श्यामता कैवर्त
सोन सरपंच