J&K News: श्रीनगर मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, सोपोर मे बुर्का पहने शख्स ने CRPF नाके मे फेका पेट्रोल बम.

J&K News: Two terrorists killed in Srinagar encounter, a man wearing a burqa throws petrol bombs at CRPF naka in Sopore.

J&K News: श्रीनगर मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, सोपोर मे बुर्का पहने शख्स ने CRPF नाके मे फेका पेट्रोल बम.
J&K News: श्रीनगर मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, सोपोर मे बुर्का पहने शख्स ने CRPF नाके मे फेका पेट्रोल बम.

NBL, 30/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में आए दिन एनकाउंटर में आतंकवादी ढेर हो रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी सुरक्षाकर्मियों पर इनके हमले नहीं थम रहे हैं. ताजा मामला जम्मू कश्मीर के श्रीनगर का है, पढ़े विस्तार से...। 

जहां, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा और टीआरएफ के दो स्थानीय आतंकवादी को ढेर कर दिया. दोनों नागरिक हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे

दरअसल, मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों ने रैनावाड़ी इलाके की घेराबंदी कर यहां तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी अभियान से डरकर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों के ढेर कर दिया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक के पास प्रेस कार्ड था.

विजय कुमार ने ट्वीट कर कहा कि, मारा गया लश्कर का एक आतंकवादी रईस अहमद भट्ट के पास से प्रेस कार्ड मिला. बताया जा रहा है कि, मारा गया आतंकी रईस अहमद भट एक अज्ञात समाचार सेवा वैली मीडिया सर्विस चलाता था. यह खुद उस न्यूज पोर्टल का मुख्य संपादक था. वहीं, श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकवादी की पहचान बिजबेहरा के हिलाल आह राह के रूप में हुई है.

इधर, बारामुला के सोपोर में बुर्का पहने एक शख्स ने सीआरपीएफ नाके पर पेट्रोल बम से हमला किया. हालांकि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ. यह घटना मंगलवार शाम की है जो पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि, शख्स ने कैसे हमला किया.

दरअसल, बुर्का पहने शख्स ने एक थैले से पेट्रोल से भरे बैग को निकाला और उसे नाके पर फेंक दिया. घटना के बाद सुरक्षा बल कोई कार्रवाई करते इससे पहले ही वो शख्स वहां से फरार हो गया. घटना के बाद सुरक्षा बल इसकी जांच कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस शख्स को लेकर कुछ भी सामने नहीं आ पाया है. राहत की बात यहीं है कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.