CG- IAS प्रमोशन BREAKING: GAD ने जारी किया पत्र... राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू... 19 अधिकारियों की मांगी रिपोर्ट......

IAS Promotion News, GAD issued letter, Process of promotion of State Administrative Service officers started, Report sought of 19 officers

CG- IAS प्रमोशन BREAKING: GAD ने जारी किया पत्र... राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू... 19 अधिकारियों की मांगी रिपोर्ट......
CG- IAS प्रमोशन BREAKING: GAD ने जारी किया पत्र... राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू... 19 अधिकारियों की मांगी रिपोर्ट......

IAS Promotion News, GAD issued letter, Process of promotion of State Administrative Service officers started, Report sought of 19 officers

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। समस्त संभागायुक्त को भारतीय प्रशासनिक सेवा में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की पदोन्नति द्वारा नियुक्ति सलेक्ट लिस्ट 2021-2022 के संबंध में जानकारी मांगी गई है। GAD ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

लिस्ट में डॉ. संतोष कुमार देवांगन, गजेन्द्र सिंह ठाकुर, हिना अनिमेष नेताम, तनुजा सलाम, लीना कोसम, अश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, तीर्थराज अग्रवाल, आशुतोष पाण्डेय, अजय कुमार अग्रवाल, सोमिल रंजन चौबे, सोम्या चौरसिया, रीता यादव, लोकेश कुमार, देवनारायण कश्यप, छन्नूलाल मारकण्डेय, आरती वासनिक, प्रकाश कुमार सर्वे और सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य के नाम शामिल है।

इन अधिकारियों के विरुद्ध प्रचलित अनुशासनात्मक कार्यवाही / आपराधिक प्रकरण / दण्ड यदि कोई हो, तथा संनिष्ठा एवं न्यायालयीन प्रकरणों की अद्यतन जानकारी विभाग को 01 सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने कहा गया है। ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके।