KBC फैंस के लिए खुशखबरी: सीजन 14 के साथ लौट रहे अमिताभ बच्चन… आपके पास भी है करोड़ों कमाने का मौका…KBC का रजिस्ट्रेशन हो रहा शुरू…जाने कैसे मिलेगा हॉट सीट पर पहुंचने का मौका…..
Good news for KBC fans: Amitabh Bachchan is returning with season 14… you also have a chance to earn crores… KBC registration begins




Amitabh Bachchan is returning with season 14: KBC को लेकर एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है कौन बनेगा करोड़पति के 14 वें सीजन की घोषणा अमिताभ बच्चन ने कर दी हैl इसके साथ इस बात का भी खुलासा हो गया कि वह शो के नए सीजन के साथ भी जुड़े रहेंगेl
अमिताभ बच्चन ने नए सीजन का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैl प्रोमो में एक गांव के जोड़े को खाट पर लेटा हुआ देखा जा सकता हैl पति पत्नी से कह रहा है कि वह कभी उन्हें स्विजरलैंड लेकर जाएगा, बड़ा घर खरीदेगा और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देगाl यह सब सुनकर महिला खुश हो जाती है और शरमा जाती हैl
हालांकि वर्षों बीत जाने के बाद भी वह जोड़ा उसी प्रकार खाट पर लेटा हुआ नजर आता हैl पति एक बार फिर महिला से उसी प्रकार के वादे करती हैl हालांकि इस बार महिला का दिल नहीं पसीजताl इसके बाद अमिताभ बच्चन की आवाज आती हैl
केबीसी रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल रात 9:00 बजे से शुरू हो रहे है
अमिताभ बच्चन सुझाव देते हैं कि बड़े सपने देखने चाहिए और बड़े सपने देखकर खुश नहीं होना चाहिएl उसके लिए कड़ा संघर्ष करना चाहिएl वह कहते है, ‘सपने देख कर खुश मत हो जाइएl उन्हें पूरा करने के लिए फोन उठाइएl 9 अप्रैल रात 9:00 बजे से शुरू हो रहे है मेरे सवाल और आपके केबीसी रजिस्ट्रेशनl’
कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो के 1000 एपिसोड पूरे हो गए हैं
गौरतलब है कि कौन बनेगा करोड़पति टीवी पर सन 2000 से प्रसारित हो रहा हैl हाल ही में इस शो के 1000 एपिसोड पूरे हुए हैंl इस पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा नजर आई थीl अमिताभ बच्चन इस शो को शुरुआत से होस्ट कर रहे हैंl हालांकि तीसरा सीजन शाह रुख खान ने होस्ट किया था।
केबीसी सीजन 14 के लिए www.sonylive.com पर कर सकते हैं अप्लाई
रजिस्ट्रेशन के लिए Sony Liv ऐप डाउनलोड करना जरूरी है या फिर www.sonylive.com पर भी अप्लाई कर सकते हैं. KBC का ऑडिशन चार पार्ट्स में होता है, रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, ऑनलाइन ऑडीशन और पर्सनल इंटरव्यू. रजिस्ट्रेशन के लिए Sony Liv ऐप डाउनलोड करना जरूरी है या फिर www.sonylive.com पर भी अप्लाई कर सकते हैं. 9 अप्रैल से अमिताभ बच्चन कुछ सवाल पूछेंगे और उनका सही जवाब देना होगा.