Fridge temperature : गर्मियों के मौसम में फ्रिज को कितने नम्बर पर चलाने से चीजें नही होती खराब, बहुत लोग नही जानते ये छोटी सी बात....

Fridge temperature: In the summer season, things do not get spoiled by running the fridge at what number. Many people do not know this small thing. Fridge temperature : गर्मियों के मौसम में फ्रिज को कितने नम्बर पर चलाने से चीजें नही होती खराब, बहुत लोग नही जानते ये छोटी सी बात...

Fridge temperature : गर्मियों के मौसम में फ्रिज को कितने नम्बर पर चलाने से चीजें नही होती खराब, बहुत लोग नही जानते ये छोटी सी बात....
Fridge temperature : गर्मियों के मौसम में फ्रिज को कितने नम्बर पर चलाने से चीजें नही होती खराब, बहुत लोग नही जानते ये छोटी सी बात....

Fridge temperature :

 

नया भारत डेस्क : फ्रिज की जरूरत तो हर मौसम में पड़ती है। चाहे गर्मी हो या ठंड। आजकल सभी के घर पर फ्रिज होता ही है। लेकिन ज्यादातर लोगों को फ्रिज टेम्प्रेचर(fridge temperature) के बारे में नही पता होता। फ्रिज को गर्मियों में गर्मी के हिसाब से और ठंड में ठंड के हिसाब से टेम्प्रेचर सैट(temperature set) करना पड़ता है।  (Fridge temperature)

फ्रिज हर मौसम के लिए है ज़रूरी 
 

फ्रिज हर मौसम के लिए एक ज़रूरी है। चाहे ठंड का मौसम हो या गर्मी का, फ्रिज कभी भी बंद नहीं होती है। हम भारत में अलग-अलग हर तरह के मौसम को एक्सपीरिएंस(Experience) करते हैं, इसलिए कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ये समझ में नहीं आता है कि फ्रिज को कौन से टेम्प्रेचर पर सेट करना चाहिए। अब ठंड का मौसम जा रहा है और धीरे-धीरे गर्मी दस्तक देने वाली है। ऐसे में अगर आप भी कंफ्यूज़ रहते हैं कि फ्रिज को कौन से टेम्प्रेचर (fridge temperature) पर सेट किया जाए तो हम आपकी मदद करते हैं। (Fridge temperature)


तापमान सेटिंग डायल 
 

कई रेफ्रिजरेटर (refrigerator) में एक तापमान सेटिंग डायल होता है जिसमें फ्रिज के टाइप के हिसाब से 1 से 9 या 1 से 7 तक का नंबर होता है। सबसे तेज ठंड की सेटिंग के लिए 7 या 9 और सबसे कम संख्या यानी कि 1 फ्रिज की गर्म सेटिंग है। (Fridge temperature)

सर्दियों में फ्रिज को न करें बंद 
 

सर्दियों में कई लोग फ्रिज(Fridge) को बिलकुल बंद कर देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। तब भी इसे 2 या 3 पर नंबर पर चलाया जा सकता है। इसके अलावा यही टेम्प्रेचर(Temprature) बरसात के मौसम में भी रखा जाना चाहिए। अगर फ्रिज को सही नंबर पर सेट न किया जाए तो इसमें रखा सामान खराब हो सकता है। (Fridge temperature)

फुल कूलिंग कभी न करें
 

लोगों को लगता है कि फ्रिज को एकदम तेज यानी कि एकदम ठंडे टेम्प्रेचर पर रखेंगे तो कूलिंग(cooling) से खाना एकदम फ्रेश रहेगा। लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि आपने कभी ये भी देखा होगा कि तेज कूलिंग से खाने पर बर्फ की लेयर आ जाती है और खाना खराब हो जाता है। (Fridge temperature)

फ्रिज की सेटिंग नंबर पर बेस्ड 
 

आमतौर पर ठंड की सेटिंग नंबर पर बेस्ड होती है और संख्या जितनी ज्यादा होगी टेम्प्रेचर उतना ही ज्यादा ठंडा होगा। अगर आपका फ्रिज (refrigerator) ठीक से ठंडा नहीं हो रहा है, तो डायल पर नंबर को बढ़ा दें। इसी तरह, अगर फ्रिज में तापमान बहुत ठंडा है तो डायल के नंबर को कम कर दें। (Fridge temperature)

टेम्प्रेचर को रखे इतना
 

अभी मौसम न बहुत ठंडा और न ही बहुत गर्म है, इसलिए इसे न ही हाई पर रखना सही होगा और न ही बहुत लो पर ठीक रहेगा। इसलिए इस समय फ्रिज के डायल को मीडियम यानी कि 4 या फिर 5 नंबर पर रखा जा सकता है। वहीं जब तेज गर्मी पड़ने लग जाए तो फ्रिज के अंदर के टेम्प्रेचर को मेंटेन(maintain the temperature) रखने के लिए इसे 6-7 तक रखना ज़रूरी हो जाता है। (Fridge temperature)