ग्राम निम्हा व पोतका में सड़क निर्माण कार्य का कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव ने किया भूमि पूजन।




सितेश सिरदार लखनपुर:–छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के स्वीकृति मिलने उपरांत ग्राम पोतका से सूरजपुर रोड तक ग्राम नीमहा अटल चौक से पीएमजीएसवाई सड़क तक बनने वाले पुल पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य का कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंहदेव ने भूमि पूजन किया प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर विकासखंड के ग्राम निम्हा, पोतका सहित अन्य ग्रामों के ग्रामीणों के द्वारा विधानसभा चुनाव से पूर्व क्षेत्रीय विधायक टीएस सिंह देव से सड़क निर्माण कार्य की मांग की गई थी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की शासन में स्वास्थ्य व पंचायत मंत्री बनने उपरांत टी एस सिंह देव ने नीम्हा अटल चौक से पीएमजीएसवाई सड़क तक लंबाई 2.55 किलोमीटर पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य ग्राम पोतका से दमाऊ कुंड होते हुए सूरजपुर रोड तक जिसकी लंबाई 4.20 किलोमीटर पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई। लोक निर्माण विभाग के ( CGRIDCL) योजना के तहत एक करोड़ से अधिक की राशि में या दो लाख सड़क निर्माण कार्य होना है जिसका भूमि पूजन मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव के द्वारा किया गया इस अवसर पर युवा ब्लाक अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह देव , जोन प्रभारी दिनेश तायल , नगर पंचायत विधायक प्रतिनिधि इरशाद खान ,मुजीब खान ,नगर पंचायत पार्षद अमित बारी , रमजान खांन , आजाद खांन , अमित शर्मा , सरपंच प्रतिनिधि जयसिंह कुरूम , ग्राम पंचायत संरपच सचिव रोजगार सहायक एंव समस्त ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।