CG: ....जब कलेक्टर-एसएसपी ने लगाए चौके-छक्के.... पिच पर उतरे कलेक्टर और SSP.... पहले ही गेंद पर चौका जड़ कलेक्टर ने दिखाये तेवर.... SSP ने कवर ड्राइव मार दिखाये अपने जौहर.... मंडई में अधिकारियों ने शामिल होकर बढ़ाया उत्साह.....

Collector SP hit fours and sixes The officers got involved and encouraged

CG: ....जब कलेक्टर-एसएसपी ने लगाए चौके-छक्के.... पिच पर उतरे कलेक्टर और SSP.... पहले ही गेंद पर चौका जड़ कलेक्टर ने दिखाये तेवर.... SSP ने कवर ड्राइव मार दिखाये अपने जौहर.... मंडई में अधिकारियों ने शामिल होकर बढ़ाया उत्साह.....

...

जगदलपुर 13 फरवरी 2022। कलेक्टर और एसपी ने चौके छक्के लगाए। गिरोला में आयोजित युवोदय मंडई में अधिकारियों ने शामिल होकर उत्साह बढ़ाया। खेलकूद सहित विभिन्न आयोजनों के माध्यम से जुटने वाले ग्रामीणों को लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के उद्देश्य से गिरोला में आयोजित युवोदय मंडई में युवाओं का उत्साहवर्धन करने पहुंचे कलेक्टर रजत बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा ने जमकर चौके छक्के लगाए ।

गिरोला में आयोजित युवोदय मंडई में कलेक्टर एसएसपी और जिला पंचायत के सीईओ ने भी खेल का जमकर आनंद उठाया। यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा ने दूसरी गेंद पर ही कचर ड्राईव के माध्यम से अपने खेल का जौहर दिखाया। उन्हें प्रमोद साहनी ने सटीक फुलटॉस बॉल से क्लीन बोल्ड भी किया। कलेक्टर रजत बंसल ने पहली गेंद से ही लांग ऑफ में चौके के साथ अपने बल्लेबाजी की शुरुआत की और इसके तुरंत बाद लांग ऑन क्षेत्र में भी चौका जड़ दिया। 

कलेक्टर ने अपने दमदार मैदानी और हवाई शॉट के माध्यम से अपनी क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन करते हुए युवाओं को प्रेरित किया। इसके साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास और एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने भी बल्लेबाजी की। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर सुरुचि सिंह भी उपस्थित थीं।