CG- School Teacher Requirement: व्याख्याता, प्रधान पाठक, सहायक शिक्षक सहित इन पदों पर होगी भर्ती.... ऐसे करें आवेदन.... जानिए अंतिम तिथि.... देखें डिटेल.....
Chhattisgarh School Teacher Requirement posts lecturer assistant teacher apply last date




Chhattisgarh School Teacher Requirement
रायपुर। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी और हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति से भर्ती होगी। 20 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय कूरा में व्याख्याता, सामाजिक विज्ञान 01 प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के 1 पद एवं सहायक शिक्षक विज्ञान के 1 पद,अ.दे.शा.अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय आरंग में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के 1 पद, प्रियदर्शनी शास.अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय नेवरा, में व्याख्याता सामाजिक विज्ञान के 1 पद ,अ.मा. एवं सहा.शि.कला के 1 पद,नगर माता बिन्नी बाई सोनकर अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय भाठागांय में भौतिकी के 1 पद रिक्त है।
इसके अलावा उक्त विद्यालयों में हिन्दी माध्यम के लिए व्याख्याता भौतिकी, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान, रसायन के पद रिक्त है।इन रिक्त पदों की पूर्ति प्रतिनियुक्ति से की जाएगी। इसी तरह जिले के स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम के लिए 4 स्कूल जे.आर.दानी शास.कन्या उ.मा.वि. रायपुर,जे.एन.पाण्डेय शास.बहु .उ.मा.वि., रायपुर,मायाराम सुरजन शास.कन्या उ.मा.वि. चौबेकालोनी, रायपुर और माधवराव सप्रे न.नि.उ.मा.वि. बुढ़ापारा, रायपुर को उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय के रूप में चयनित किया गया हैं।Chhattisgarh School Teacher Requirement)
जिसमें व्याख्याता, प्रधान पाठक, माध्यमिक शाला और प्राथमिक शाला,उच्च श्रेणी शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक सहा शिक्षक, सहा.शिक्षक प्रयोग शाला सहायक,सहायक ग्रेड-2 और 3. भृत्य, चौकीदार आदि पदों पर नियुक्ति प्रतिनियुक्ति के आधार पर की जाएगी।अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम के शालाओं में इन सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु शासकीय शाला में कार्यरत समकक्ष पदों के शासकीय सेवक के आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर में 20 अप्रैल तक आमंत्रित किया गया है।(Chhattisgarh School Teacher Requirement)