CG- 3 लोगों की दर्दनाक मौत: ट्रेलर वाहन की चपेट में आए बाइक सवार.... 3 लोगों की मौके पर ही मौत.... बाइक के उड़े परखच्चे.....
Chhattisgarh painful road accident News 3 people died on the spot speedy taylor bike




Chhattisgarh Road Accident News
Raigarh News: रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे (painful road accident) की खबर (News) है। बाइक (bike) सवार ट्रेलर वाहन (trailer vehicle) की चपेट में आ गए। मौके पर ही 3 लोगों की मौत (3 people died on the spot) हो गई। बरमकेला थाना क्षेत्र (Barmkela Police Station Area) का मामला हैं।
मृतकों का नाम नीलांबर बरिहा उम्र 26 वर्ष निवासी मालदा थाना सारंगढ़, दीनबंधु बरिहा उम्र 30 वर्ष निवासी मलदा और चंद्रसेन चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी सराईपाली बताया जा रहा है। Chhattisgarh Road Accident News
बरमकेला थाना क्षेत्र (Barmkela Police Station Area) में बाइक (bike) सवार तीन लोग (three people) तेज रफ्तार टेलर (speedy taylor) की चपेट में आए हैं। तीनों की मौके पर ही मौत (3 people died on the spot) हो गई है। घटना बरमकेला (Barmkela) जंगल के कोहनी नवान मोड़ पर हुई है। बरमकेला पुलिस (Barmkela Police) मौके पर मौजूद है। बाइक के परखच्चे उड़ गए। Chhattisgarh Road Accident News
थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक एल.पी. पटेल को सूचना मिली कि सारंगढ़-बरमकेला मार्ग जंगल भीतर कोनी मोड पर एक ट्रक, मोटर सायकल को ठोंकर मार दिया है जिससे मोटर सायकल में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायम हो गये हैं। थाना प्रभारी बरमकेला तत्काल अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर दुर्घटना कारित ट्रक क्रमांक OD-16-H/9805 खड़ी थी।
जिसका चालक दुर्घटना कारित कर ट्रक वहीं खड़ी कर फरार हो गया था। बरमकेला पुलिस द्वारा तीनों युवकों को सीएचसी बरमकेला लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा तीनों को फौत होना बताया गया है। बरमकेला पुलिस द्वारा ट्रक को थाना लाया गया एवं शवों की शव पंचनामा, मर्ग जांच कार्यवाही में लिया गया। मृतकों की पहचान नीलांबर बरिहा पिता बोधीराम बरिहा उम्र 26 साल निवासी ग्राम मल्दा थाना सारंगढ़, दीनबंधु बरिहा पिता डोकरा बरिहा उम्र 30 वर्ष निवासी माल्दा सारंगढ़ एवं चंद्रसेन चौहान पिता स्वर्गीय श्याम चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी सराईपाली के रूप में हुई है।
मृतकों के संबंध में जानकारी मिली है कि वे तीनों बरमकेला से अपने घर मल्दा बाइक पर जा रहे थे तथा ट्रक का चालक सारंगढ़ से खाली ट्रक लेकर बरमकेला की ओर ला रहा था। बरमकेला पुलिस द्वारा ट्रक क्रमांक OD-16-H/9805 के चालक पर धारा 304-A IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वाहन चालक की पतासाजी किया जा रहा है।