CG- 232 जॉब अलर्ट: 232 पदों पर होगी भर्ती.... प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने का मौका.... प्लेसमेंट कैम्प कल.... देखें डिटेल.....
Chhattisgarh Job Alert Recruitment 232 posts job private sector Placement camp date




Chhattisgarh Job news
गरियाबंद। प्लेसमेंट कैम्प 11 अप्रैल सोमवार को होगा। 232 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 11 अप्रैल, सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक कार्यालय परिसर में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
निजी प्रतिष्ठान शिवनाथ हुण्डई गरियाबंद, हेल्थ केयर रायपुरा चौक रायपुर एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन कुरूद जिला धमतरी, द्वारा अधिसूचित सेल्स एक्सक्यूटिव, उपचारिका/उपचारक, ट्रेनी हॉस्पिटलिटी, ब्यूटी, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर के कुल 232 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी।
सेल्स एक्सक्यूटिव पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, उपचारिका/उपचारक पद हेतु (महिला/पुरूष-7वीं पास/फेल) और ट्रेनी-हॉस्पिटलिटी, ब्यूटी, इलेक्ट्रीषियन, वेल्डर पद हेतु 8वीं पास निर्धारित है।
निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक आवेदक जिसकी आयु 18 से 40 वर्ष है, अपना शैक्षणिक योग्यता तथा दो पासपोर्ट साईज फोटो, अन्य प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ सकते हैं।
प्लेसमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07706-241269 तथा 8963970727 में संपर्क किया जा सकता है।