रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने अपने क्षेत्र की टाटीबंध ढाँचा भवन निवासी एक विकलांग महिला को सिलाई मशीन प्रदान की
Chhattisgarh hindi news raipur mla vikash upadhyay




रायपुर (छत्तीसगढ़)। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत आम नागरिकों की समस्याओं एवं असक्षम व्यक्तियों के हित में निरन्तर कार्य कर रहे विधायक विकास उपाध्याय ने अपने स्वयं के व्यय से आज एक विकलांग महिला श्रीमती रिंकी कौर, पति- विक्रम सिंह, निवासी- ढाँचा भवन, टाटीबंध, रायपुर को उनके मांग अनुरूप सिलाई मशीन प्रदान की। लाभार्थी व उनके परिवार ने विधायक विकास उपाध्याय का आभार व्यक्त किया है।