CG- हेडमास्टर अरेस्ट: स्कूली बच्चों के WhatsApp ग्रुप पर भेजा ऐसा आपत्तिजनक मैसेज.... टीचर के उकसाने पर 2 दिन बाद FIR... शिक्षकों ने ही कराई शिकायत... हेडमास्टर गिरफ्तार....
chhattisgarh headmaster arrested messages sent school group FIR objectionable message WhatsApp group




chhattisgarh crime news
Bilaspur: बिलासपुर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र (Civil Line Police Station Area) में पुलिस ने धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने का मामला दर्ज कर प्रिंसिपल को गिरफ्तार (Principal arrested) कर लिया है. स्कूल के ग्रुप (school group) में धर्म विशेष के खिलाफ मैसेज (Message against a particular religion) करना हेड मास्टर (head master) को महंगा पड़ गया। हेड मास्टर (head master) ने अपने स्कूली बच्चों के वॉट्सऐप ग्रुप (school kids whatsapp group) में समुदाय विशेष के धार्मिक भावनाओं करने वाला मैसेज वायरल (message viral) कर दिया था।
इससे भड़के समुदाय विशेष के लोगों ने थाने में केस दर्ज करा दिया। धर्म विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक (objectionable message in social media) मैसेज वायरल (message viral) करने वाले हेड मास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वेयर हाउस रोड महामाया विहार कॉलोनी निवासी राजेश दुबे कुदुदंड स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में हेड मास्टर (head master) हैं। यहां स्कूल में कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन क्लास लेने के लिए बच्चों का वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया। इसमें हेड मास्टर राजेश दुबे भी हैं। chhattisgarh headmaster arrested messages sent school group FIR objectionable message WhatsApp group
दो दिन पहले उन्होंने वॉट्सऐप ग्रुप में धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मैसेज को पोस्ट कर दिया। सोमवार को यह मामला सिविल लाइन थाने पहुंच गया। स्कूल में शिक्षकों के बीच गुटीय विवाद चल रहा है। विरोधी शिक्षकों की नजर में यह मैसेज दिखा। ग्रुप के किसी सदस्यों ने इस मैसेज को समुदाय विशेष छात्र के परिजन तक पहुंचा दिया। बताते हैं कि हेड मास्टर के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए बच्चे के परिजन को उकसाया गया। यही वजह है कि दो दिन बाद परिजन थाने पहुंचे और केस दर्ज करने पर अड़ गए। शिकायत के बाद पुलिस जब हेड मास्टर राजेश दुबे को पकड़कर थाने लाई, तब उन्होंने इस गलती के लिए माफी मांगी।chhattisgarh headmaster arrested messages sent school group FIR objectionable message WhatsApp group