सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर: सोना मिल रहा है 9215 रुपये सस्ता!.... सोना-चांदी के रेट में बदलाव.... जारी हुईं सोना-चांदी की कीमतें.... यहां देखें ताजा भाव.....




डेस्क. यदि आप सोना चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सराफा बाजार में हो रहे उतार चढ़ाव के बारे में जानना बेहद जरूरी है. इस महीने की शुरुआत के साथ ही सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट आ रही है. पिछले सप्ताह के कारोबारी सत्र के दौरान 999 शुद्धता वाला सोना 46702 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार, इसी के साथ आज यानी सोमवार को 337 रुपये की बढ़ोतरी के साथ ही आज 999 शुद्धता वाले सोने का दाम 47039 रुपये प्रति 10 ग्राम है. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 999 शुद्धता वाली चांदी 62612 रुपये प्रति एक किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी. आज 435 रुपये की बढ़ोतरी के साथ चांदी 63047 रुपये प्रति एक किलोग्राम है.
ऑल टाइम हाई से 9215 रुपये सस्ता है सोना
जहां तक 23 कैरेट गोल्ड की बात है तो इसकी कीमत अब 46851 रुपये पर पहुंच गई है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड का भाव 43088 और 18 कैरेट 35279 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि, 14 कैरेट का भाव है 27518 रुपये. अगर ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से आज के रेट की तुलना करें तो सोना 9215 रुपये सस्ता है. वहीं चांदी भी पिछले साल से 13966 रुपये टूटकर 63047 रुपये प्रति किलो पर आ गई है. बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है.
निवेश का क्या अभी सही समय है
एक्पर्ट्स का मानना है कि सोने में निवेश का यह ठीक समय है. केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक अगर महीने-दो महीने के लिए सोने में पैसा लगाने के लिए आप सोच रहे हैं तो आप इससे दूर ही रहें, लेकिन डेढ़-दो साल के लिए सोने में निवेश कर रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय हैं. उतार-चढ़ाव के बीच अगले कुछ महीने में सोने की चमक बढ़ेगी या घटेगी, के सवाल पर केडिया कहते हैं कि अगले छह महीने में सोना 50000 और एक साल में यह 54000 का लेवल तोड़ सकता है. अगले दो साल तक सोने में तेजी रहेगी, क्योंकि पिछले 20 साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो सोने में जब तेजी आती है तो दो से 4 साल तक रहती है. चाहे वह साल 2000 से 2004 की तेजी हो या 2008 से 2011 की. इस बार गोल्ड में तेजी 2020 में आई और यह 2022-23 तक रह सकती है.
इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं.
शुद्धता | सोमवार सुबह का भाव | सोमवार शाम का भाव | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 999 | 47039 | 46993 |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 995 | 46851 | 46805 |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 916 | 43088 | 43046 |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 750 | 35279 | 35245 |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 27518 | 27491 |
चांदी (प्रति 1 किलो) | 999 | 63047 | 62887 |