सीआरपीएफ 131 वीं वाहिनी की 28 वां स्थापना दिवस वाहिनी मुख्यालय सुनमगुड़ा में उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया

सीआरपीएफ 131 वीं वाहिनी की 28 वां स्थापना दिवस वाहिनी मुख्यालय सुनमगुड़ा में उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया
सीआरपीएफ 131 वीं वाहिनी की 28 वां स्थापना दिवस वाहिनी मुख्यालय सुनमगुड़ा में उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया

सुकमा -131 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल दिनांक 01/04/1994 को ग्रुप केन्द्र , केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल , अजमेर - दो ( राजस्थान ) में स्थापना की गई थी । आज दिनांक 01/04/2022 को 28 वॉ स्थापना दिवस वाहिनी मुख्यालय सुनमगुड़ा , कोन्टा , सुकमा ( छत्तीसगढ़ ) में बड़े हर्षो - उल्लास के साथ मनाया गया तथा जिसमें खेलकुद , सांस्कृतीक कार्यक्रम एवं बड़ा खाना का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि श्री योज्ञान सिंह , उप महानरीक्षक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ( परिचालन ) रेन्ज , सुकमा के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

तथा उनके साथ श्री राजीव ठाकुर उप महानरीक्षक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ( परिचालन ) रेन्ज , कोन्टा , सुकमा एवम श्री सुनील शर्मा , भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक , सुकमा तथा श्री . प्रविन थपलियालं कमाण्डेंट- 131 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ सुकमा जिले में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उच्च अधिकारी व सिविल पुलिस अधिकारी भी अपना व्यस्तम समय से बहुमूल्य पल निकालकर उपस्थित हुये ,

 

तद्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री योज्ञान सिंह , उप महानरीक्षक , केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ( परिचालन ) सुकमा ने 131 बटालियन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उपस्थित सभी उच्च अधिकारी एवं जवानों को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देते हुये विषम परिस्थितियों में भी मनोबल को सदैव उंचा बनाये रखने हेतु संबोधन किया जिसमें पुलिस पब्लिक सम्बधो को अच्छा बनाने पर जोर दिया । कार्यक्रम के अन्त में श्री प्रवीन थपलियाल कमाण्डेंट 131 बटा . ने उपस्थित सभी सम्मानीय अतिथियोंका इस शुभ अवसर पर पधारने हेतु तहे दिल से धन्यवाद किया ।