बेमेतरा जिले में छापामार कार्रवाई में मिले अमानक खाद......चंदनू एवम खंडसरा सेवा सहकारी समिति में कलेक्टर के दिशा निर्देश पर कृषि विभाग ने मारा छापा अवैध झाईम खाद जब्त ...कृषि विभाग की टीम ने समितियों में छापामार कार्रवाई कर अमानक व अनाधिकृत रुप से रखी गई खाद को जब्त किया है...इस खाद को लेकर समितियों के पास से कोई भी दस्तावेज भी नहीं मिले है




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: कृषि विभाग की टीम ने समितियों में छापामार कार्रवाई कर अमानक व अनाधिकृत रुप से रखी गई खाद को जब्त किया है। इस खाद को लेकर समितियों के पास से कोई भी दस्तावेज भी नहीं मिले हैं। कृषि प्रधान जिला बेमेतरा जो की कृषि मंत्री का भी जिला है, किंतु किसानों के साथ जिस तरह से खाद के नाम पर जबरदस्ती की जा रही है और अमानक खाद खपाई जा जा रही है और अनाधिकृत रूप से खाद बेचने का काम समितियों में की जा रही थी।
इस बात का पर्दाफाश कृषि विभाग द्वारा किया गया है। क्योंकि विभाग की टीम ने सेवा सहकारी समिति चंदनू व सेवा सहकारी समिति खंडसरा में अनाधिकृत रूप से जाइम खाद के नाम पर लगभग 1500 बाल्टी खाद जब्त कर समितियों को सुपुर्दनामा में दिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों जहां किसान अपनी खरीफ फसल की तैयारी में खाद की व्यवस्था करने में लगे हुए हैं। हालांकि समिति में इन दिनों सिर्फ यूरिया खाद की आपूर्ति हो रही है, उसमें भी जैविक खाद के नाम पर किसानों को अन्य खाद भी दिया जा रहा है। इसे लेकर किसानों में नाराजगी भी सामने आई है, किंतु इससे हटकर जिले के सेवा सहकारी समिति चंदनू और खंडसरा में ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर जब औचक निरीक्षण किया गया तो लगभग 15 सौ बाल्टी जाइम खाद पाया गया
हालांकि समिति की ओर से इस संबंध में किसी तरह के दस्तावेज समिति कर्मियों द्वारा नहीं दिया जा सका। परिणाम स्वरूप कृषि विभाग ने इसे गंभीर मामला मानते हुए पूरे खाद को जब्त कर समिति के खिलाफ कार्यवाही की है। हालांकि उक्त खाद का सुपुर्दनामा समितियों को ही दिया गया है।
बहरहाल में जांच का विषय अवश्य ही हो सकता है कि अनाधिकृत रूप से खाद आखिर समितियों में पहुंचा कैसे, क्या पूरे जिले में इस तरह खाद खपाने की तैयारी की जा रही है। आखिर कृषि मंत्री के जिले में किसानों के के लिए अनाधिकृत रूप से खाद आया कैसे और उक्त खाद का उपयोग समिति के द्वारा किस रूप में किया जाना था। यह जांच का विषय हो सकता है।
समिति में औचक निरीक्षण के दौरान जिले जिले के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी डा. श्याम लाल साहू, सहकारिता विस्तार अधिकारी सोमेंद्र साहू सहित जिले के सहकारिता निरीक्षक व कृषि विभाग के आला अधिकारी उपस्थित थे। वहीं, इस संबंध में जब वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी डा. श्याम लाल साहू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रशासन के दिए गए निर्देश पर निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां पर बाल्टी में जाइन नामक खाद काफी तादाद में पाया गया जिसे जब्त करने की कार्यवाही की गई है तथा सुपुर्दनामा में संबंधित समितियों को सौंपा गया है।