हाई प्रोफाइल बाबा पर रेप का आरोप: नाबालिग लड़की को ले गए सर्किट हाउस... जबरन पिलाई शराब.... फिर किया बलात्कार..... चेला गिरफ्तार.... नेता, पुलिस अधिकारी, बिल्डर महंत के भक्तों में सभी शामिल.... जानिए कौन है ये कथावाचक......

Rape Circuit House Mahant accused rape minor girl circuit house luring forcibly liquor

हाई प्रोफाइल बाबा पर रेप का आरोप: नाबालिग लड़की को ले गए सर्किट हाउस... जबरन पिलाई शराब.... फिर किया बलात्कार..... चेला गिरफ्तार.... नेता, पुलिस अधिकारी, बिल्डर महंत के भक्तों में सभी शामिल.... जानिए कौन है ये कथावाचक......
हाई प्रोफाइल बाबा पर रेप का आरोप: नाबालिग लड़की को ले गए सर्किट हाउस... जबरन पिलाई शराब.... फिर किया बलात्कार..... चेला गिरफ्तार.... नेता, पुलिस अधिकारी, बिल्डर महंत के भक्तों में सभी शामिल.... जानिए कौन है ये कथावाचक......

..

 

Madhya Pradesh Rape in Rewa Circuit House: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) जिले के सर्किट हाउस में रेप (Rape) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक किशोरी ने हाई प्रोफाइल कथावाचक महंत सीताराम दास (Sitaram Das) पर सर्किट हाउस (Circuit House) में जबरन शराब पिलाकर रेप करने का आरोप लगाया है। एमपी में रीवा के सर्किट हाउस में रेप का एक मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है। रेप का आरोपी एक तथाकथित बाबा है जो कथा वाचक का काम करता है।

 

 

इस हाई प्रोफाइल बाबा के जिले के प्रभावशाली नेताओं और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों से घनिष्ठ संबंध हैं। इन सभी लोगों के साथ बाबा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आरोप है कि बाबा के चेले सतना जिले की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर सर्किट हाउस लाए थे। बाबा के साथ उन्होंने बंद कमरे में शराब पी और लड़की को भी पिलाई। इसके बाद बाबा ने उसके साथ दरिंदगी की। नाबालिग लड़की से सर्किट हाउस में दुष्कर्म के आरोपी बाबा का नाम महंत सीताराम दास है। 

 

वह बड़ी गद्दी का महंत है। वह एक कार्यक्रम में शामिल होने रीवा आया था और सर्किट हाउस में रुका था। सर्किट हाउस में आम तौर पर राजकीय मेहमानों और अधिकारियों को रुकने की अनुमति होती है। इसी से अंदाजा लग सकता है कि बाबा के जिले के प्रभावशाली लोगों से कैसे संबंध हैं। विंध्य क्षेत्र के प्रतिष्ठित नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम भी महंत सीताराम दास के भक्तों में शामिल हैं। दोनों की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें गिरीश गौतम बाबा से आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। 

 

पीछे भारत का झंडा भी दिख रहा है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि तस्वीर किसी सरकारी कार्यक्रम या दफ्तर की हो सकती है। रीवा के एसपी नवनीत भसीन के साथ भी इस तथाकथित बाबा की कई तस्वीरें हैं। एक तस्वीर में सीताराम दास एसपी को शॉल और श्रीफल देकर सम्मान करता हुआ दिख रहा है। दबंग पुलिस अधिकारियों में गिने जाने वाले भसीन बाबा के हाथों सम्मानित होकर बेहद प्रसन्न नजर आ रहे हैं।

 

जिले के उद्योगपतियों और बिल्डर्स भी बाबा के करीबियों में शुमार हैं। जानकारी के मुताबिक सीताराम दास जब भी रीवा आता था, उससे मिलने के लिए इन लोगों की लाइन लगी रहती थी। इस बार भी वह एक बिल्डर के बुलावे पर ही रीवा आया था। समदड़िया बिल्डर्स के जिस कार्यक्रम के लिए बाबा आया था, उसके लिए बाकायदा आमंत्रण पत्र छपवाये गए थे। बाबा जहां कहीं भी जाता था, उसकी सुरक्षा में पुलिस के जवान लगे होते थे।

 

एडिशनल एसपी शिव कुमार शर्मा (Shiv Kumar Sharma) के मुताबिक सीताराम बाबा उर्फ समर्थ त्रिपाठी ने रीवा के सबसे पॉश इलाके सर्किट हाउस में अपने साथियों की मदद से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी बाबा के एक चेले विनोद पांडेय (Vinod Pandey) को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ही बाबा फरार है। आरोपी एक अप्रैल से शुरू होने वाले हनुमान कथा महोत्सव में शामिल होने के लिए रीवा आया था।