सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार पचपेड़ी पुलिस ने की कार्यवाही पढ़े पुरी खबरसार्वजनिक जगह पर जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार पचपेड़ी पुलिस ने की कार्यवाही पढ़े पुरी खबर

सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार पचपेड़ी पुलिस ने की कार्यवाही पढ़े पुरी खबरसार्वजनिक जगह पर जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार पचपेड़ी पुलिस ने की कार्यवाही पढ़े पुरी खबर

मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी के आसपास के गांव से जुआ खेलने की शिकायत लगातार पचपेड़ी पुलिस को मिल रही थी, जिसपर रोकथाम व
कार्यवाही करने हेतू पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक ग्रामीण,रोहित झा के दिशा निर्देश पर व नगर पुलिस अधीक्षक
चकरभाटा,श्रीमति सृष्टि चंद्राकर के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था। इसी कड़ी में दिनांक 26/08/2021 को थाना प्रभारी पचपेड़ी निरीक्षक प्रवीण राजपूत
को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम जैतपुरी के ग्राम पंचायत भवन के सामने आम जगह पर कुछ लोग 52 पत्ती से पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सुचना पर रेड
कार्यवाही की गई कार्यवाही मे उपरोक्त 05 आरोपी को गिरफ्तार किया गया. रेड कार्यवाही में स्टाफ प्र.आर सहेत्तर कुर्रे,तेज कुमार रात्रे,आरक्षक भानू प्रताप डहरिया,देवेन्द्र मरकाम,
हरिशंकर चंद्रा अरूण लहरे का. सराहनिय योगदान रहा।