Heat Wave Alert: गर्मी से हाहाकार.... मौसम विभाग ने लू को लेकर जारी किया अलर्ट.... अभी और सताएगी गर्मी.... 8 राज्यों में पांच दिनों तक चलेंगी गर्म हवाएं.... CG के कुछ स्थानों पर हो सकती है बारिश... देखें Weather Update.....

Hot winds five days 8 states rain places Chhattisgarh heat more Weather Update Meteorological Department

Heat Wave Alert: गर्मी से हाहाकार.... मौसम विभाग ने लू को लेकर जारी किया अलर्ट.... अभी और सताएगी गर्मी.... 8 राज्यों में पांच दिनों तक चलेंगी गर्म हवाएं.... CG के कुछ स्थानों पर हो सकती है बारिश... देखें Weather Update.....
Heat Wave Alert: गर्मी से हाहाकार.... मौसम विभाग ने लू को लेकर जारी किया अलर्ट.... अभी और सताएगी गर्मी.... 8 राज्यों में पांच दिनों तक चलेंगी गर्म हवाएं.... CG के कुछ स्थानों पर हो सकती है बारिश... देखें Weather Update.....

Heat Wave Alert

 

कई राज्यों में पिछले कई दिनों से गर्मी का कहर जारी है. अगले पांच दिनों तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में हीट वेव के जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों तक पांच राज्यों में गर्म हवाएं यानी लू चलने का अलर्ट जारी किया है. अगले छह दिनों के बीच लू के थपेड़ों से राहत की संभावना नहीं है. इन राज्यों में लोगों को गर्मी से बचाव के लिए जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं. मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है. (Heat Wave Spell likely to continue over Rajasthan, Punjab, Haryana-Delhi, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Vidarbha, Bihar and Jharkhand during next 5 days)

 

तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी इलाकों में आठ और नौ अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, 9 और 10 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश में बारिश होगी वहीं, 8 से 10 अप्रैल के बीच बंगाल, सिक्किम में बारिश होने वाली है. 9-12 अप्रैल के बीच भारी असम-मेघालय में बारिश होगी. छत्तीसगढ़ के भी कई शहरों में पारा 40 डिग्री पर पहुंच गया है. यहां भी कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. देश के अधिकांश राज्य भीषण गर्मी और लू की चपेट से जूूझ रहे हैं. (Heat Wave Alert) (Hot winds five days 8 states rain places Chhattisgarh)

 

अभी अप्रैल का पहला सप्ताह ही चल रहा है और तेज धूप के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिम उत्तर और मध्य भारत में अगले 5 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने के आसार है और हीट वेव के कारण लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने 5 राज्यों में लू चलने की आशंका जताई है. कहना है कि अगले 3 से 4 दिनों के दौरान राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने की संभावना है. (Weather Update) (Hot winds five days 8 states rain places Chhattisgarh)

 


हिमाचल प्रदेश, विदर्भ, बिहार के कुछ हिस्सों और जम्मू क्षेत्र और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हीट वेव के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. दिल्ली के तापमान की बात करें तो यहां शुक्रवार का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हीट वेव आज भी जारी है. शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. (Hot winds five days 8 states rain places Chhattisgarh)

 

वहीं, 10 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के जयपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. शनिवार को भी पारा इतना ही रहने वाला है. 10 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा. (Isolated heavy rainfall very likely over Arunachal Pradesh on 09th & 10th; over Sub-Himalayan West Bengal-Sikkim during 08th-10th April; over Assam-Meghalaya during 09th-12th April. Isolated very heavy rainfall also very likely west Assam-Meghalaya during 10th-12th April, 2022)