CG: गुपचुप-चाट बेचने वाले की चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या, मास्टरमाइंड फरार, भगाने वाले 2 साथी गिरफ्तार

Gupchup-Chaat seller murdered with multiple knife blows, mastermind absconding, 2 accomplices who helped him escape arrested

CG: गुपचुप-चाट बेचने वाले की चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या, मास्टरमाइंड फरार, भगाने वाले 2 साथी गिरफ्तार
CG: गुपचुप-चाट बेचने वाले की चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या, मास्टरमाइंड फरार, भगाने वाले 2 साथी गिरफ्तार

नयाभारत डेस्क। हत्या की घटना में शामिल 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गुपचुप चाट बेचने वाले की चाकू से जंघा में ताबड़तोड़ वारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा मुख्य आरोपी को योजना बनाकर बचाने एवं भागने में सहयोग किया गया था। पुरानी रंजिश पर से आरोपियों द्वारा गंभीर चोट पहुंचाकर मृतक की हत्या कर दी गई। बलौदाबाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र का मामला है। 

विजय लवन नगर में गुपचुप चाट बेचने का काम करता था। वह अपनी दुकान बंद कर, घर के लिए सामान लेकर रात्रि 08:00 बजे लगभग वापस घर आ रहा था। इसी बीच अहिल्दा मोड लवन के पास मोहल्ले का ही फरार आरोपी अपने स्कूटी से आकर, पुरानी रंजिश पर से अपने पास रखे चाकू से मृतक के बाएं पैर के जांघ में ताबड़तोड़ वारकर मृतक को गंभीर चोट पहुंचाया। गंभीर चोट लगने से मृतक का जिला अस्पताल बलौदाबाजार में मृत्यु हो गया। 

रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 389/2024 धारा 109(2), 103(1),61(2)क, 238 क,ख 249 क, ख बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पहुंच, संपूर्ण क्षेत्र का सुक्ष्म निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाया गया तथा गवाहों से विस्तृत पूछताछ कर हत्या की घटना में शामिल आरोपियों का पता तलाश प्रारंभ किया गया। 

प्रकरण में पुलिस द्वारा संदेही चंद्रशेखर उर्फ शेखर एवं देवेंद्र को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर घटना के संबंध में यह तथ्य पता चला- कि मृतक की चाकू से वारकर हत्या करने के पश्चात फरार आरोपी अपनी स्कूटी से चंद्रशेखर को अपने साथ में बैठाकर, घटना के बारे में उसे बताते हुए दूसरे आरोपी देवेंद्र के घर गए, फिर आरोपियों द्वारा वहां से घटना में प्रयुक्त स्कूटी को नाला के पास छुपा कर रख दिया गया। इस बीच आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से फोन कर घटना के बारे में एवं गिरफ्तारी के डर से छुपने, भागने आदि के संबंध में अन्य आरोपियों से योजना बनाने हेतु बातचीत किया गया। इसके बाद योजना अनुसार आरोपी को अपने साथियों के साथ रायपुर की ओर भाग जाना बताया गया।

प्रकरण में पकडे गए आरोपियों की निशानदेही पर प्रकरण में प्रयुक्त स्कूटी एवं एक मोबाइल जप्त किया गया है। प्रकरण में हिरासत में लिए गए आरोपी चंद्रशेखर एवं देवेंद्र द्वारा हत्या के आरोपी को योजना बनाकर बचाने एवं उसे भगाने में मदद करना तथा घटना में संलिप्त होना पाया गया। प्रकरण में दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम 

1. चंद्रशेखर उर्फ शेखर उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्र. 01 लवन थाना लवन 
2. देवेंद्र उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्र. 11 मंदिर के पास तनौद थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा