5 सेकेंड में 5 थप्पड़ VIDEO: मनचले को छेड़खानी पड़ी महंगी.... पुलिस अधिकारी को हरकत पर आया गुस्सा.... जड़ दिए ताबड़तोड़ तमाचे.... 5 सेकेंड में 5 झन्नाटेदार थप्पड़.... फिर जो हुआ... देखें VIDEO......
five slaps five seconds video viral Manchala molest prostitutes taught lesson




five slaps in five seconds, video viral
Anti Romeo Squad: एसीपी ने नाबालिग छात्रा को पिछले तीन महीनों से परेशान कर रहे युवक को पकड़कर ताबड़तोड़ पांच सेकेंड में पांच थप्पड़ जड़े और शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए जेल भिजवा दिया. कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय (ACP Tripurari Pandey) द्वारा एक युवक को पांच सेकेंड में पांच थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया है. मनचले का नाम वसीम है. कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज निवासी ने एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडे से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी कि क्षेत्र का एक मनचला लगातार उनकी बेटी से छेड़छाड़ कर रहा है. (five slaps in five seconds, video viral)
इस मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके द्वारा आरोपी के घर पर भी मामले की शिकायत की गई, लेकिन इसके बावजूद वह बेटी के पीछे पड़ा है. यही नहीं, उसने मेरी बेटी का जीना हराम कर दिया है. एसीपी त्रिपुरारी पांडेय तत्काल एक्शन लेते हुए खुद ही मौके पर पहुंच गए. इस दौरान सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर मनचले के आने का इंतजार किया. कुछ देर बाद मनचला भी वहां आकर खड़ा हो गया और अपने घर से निकलकर छात्रा जैसे ही सड़क पर आई तो सरेराह मनचले ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. (five slaps in five seconds, video viral)
यह देखकर एसीपी को गुस्सा आ गया और उन्होंने 5 सेकेंड में ही मनचले को एक के बाद एक ताबड़तोड़ पांच थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद एसीपी ने क्षेत्रीय थाना ग्वालटोली की पुलिस को मौके बुलाकर आरोपी को हिरासत में ले लिया. वहीं, इस मामले में शिकायतकर्ता द्वारा कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई. जबकि आरोपी मनचले के खिलाफ पुलिस ने 151 की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया. इसके अलावा मनचले से छुटकारा पाने वाली छात्रा ने पुलिस का धन्यवाद अदा किया है.(five slaps in five seconds, video viral)
कोहना निवासी नाबालिग छात्रा ने बताया कि सिविल लाइंस स्थित एक कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही है और उसके पिता मजदूरी करते हैं इलाके में रहने वाला शादाब नाम का शोहदा उसे आते-जाते परेशान करता है. उसने पिता को बताया कि तो उन्होंने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना. युवती के पिता का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है बेटी की बदनामी को कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने के डर से वह रिपोर्ट नहीं लिखाना चाह रहे थे.(five slaps in five seconds, video viral)