Chhattisgarh Job Alert: 79 पदों पर होगी भर्ती.... ब्रांच मैनेजर, अस्टिटेंट ब्रांच मैनेजर, HR समेत इन पदों पर नौकरी का मौका.... देखें डिटेल.....
Chhattisgarh Job Alert Recruitment 79 posts opportunity Branch Manager Assistant HR




Chhattisgarh Job Alert
रायगढ़ 27 अप्रैल 2022। प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 29 अप्रैल को है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में 29 अप्रैल 2022 प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। (Chhattisgarh Job Alert)
प्लेसमेंट कैम्प में मे.एचडीएफसी सेल्स प्रा.लि.रायगढ़ में सेल्स एक्जीक्यूटिव के लिए 4 पद तथा मे.चैतन्य इंडिया फाइनेंस प्रा.लि.इंदिरा नगर टिकरापारा रायगढ़ में कस्टमर रिलेशनशिप एक्सक्यूटिव में 30 पद, अस्टिटेंट ब्रांच मैनेजर के लिए 20 पद, ब्रांच मैनेजर में 20 पद एवं एच.आर.के लिए 5 पद रिक्त है। (Chhattisgarh Job Alert)
इच्छुक आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है। अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है। (Chhattisgarh Job Alert)