CG online exam guidelines: प्रदेश की इस यूनिवर्सिटी ने जारी की अधिसूचना.... Online परीक्षा के आयोजन एवं परीक्षा परिणाम के संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी.... जानिए इस बार क्या होगी परीक्षा एवं मूल्यांकन पद्धति.... देखें आदेश....
CG online exam guidelines Notification issued university Detailed conduct examination results




...
PRSU Annual Exam Guideline 2022, रायपुर: पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी की है। वार्षिक परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 के आयोजन, मूल्यांकन एवं परिणाम पद्धति के लिए विनियम क्रमांक 182 D का अनुमोदन कार्यपरिषद् की आपात बैठक दिनांक 01/04/2022 में किया गया है। पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा का गाइडलाइन जारी हो गया है। इस बार परीक्षाएं ऑनलाइन होगी। लेकिन इस बार होने वाली परीक्षा की गाइडलाइन पिछले साल आयोजित होने वाले ऑनलाइन एग्जाम की गाइडलाइन से काफी अलग हैं।
शिक्षा सत्र 2021-22 के वार्षिक परीक्षा के आयोजन एवं परीक्षा परिणाम हेतु निम्नानुसार प्रावधान लागू किया जाना प्रस्तावित
परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम उपस्थिति की आवश्यकता नहीं होगी।
वार्षिक पद्धति की कक्षाओं के लिए परीक्षा का आयोजन निम्नानुसार किया जाएगा।
निर्धारित परीक्षा दिवस में विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र Online (E-mail/Whatsapp) आदि के माध्यम से भेजा जाएगा।
परीक्षार्थी प्रश्नों के उत्तर घर अथवा सुलभ स्थान पर लिख कर भेजेंगे।
उत्तर लिखने की समय सीमा एवं उत्तर भेजने की तिथि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की जाएगी।
वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षाफल निम्नलिखित रीति से तैयार किया जाएगा।
प्रश्नपत्रवार अंक की गणना गत वर्ष के कुल प्राप्तांक के औसत का 50 प्रतिशत
भार (Weightage) तथा वर्तमान परीक्षा ( Exam from Home) के प्रश्न-पत्र के प्राप्तांक का 50 प्रतिशत भार (Weightage) देकर अंक गणना की जाएगी।
स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / सर्टिफिकेट परीक्षा के प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा (Exam from Home) के प्रश्नपत्रवार प्राप्तांक के आधार पर अंक गणना की जाएगी।