CG - 2 सगे भाइयों की हत्या : जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों में हुआ खूनी संघर्ष, 2 सगे भाइयों को कुल्हाड़ी से काट डाला, गांव में तनाव का माहौल, एक गिरफ्तार.....
प्रदेश में हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन आरोप चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जगदलपुर से सामने आया है। जमीन विवाद के चलते दो परिवारों में खूनी संघर्ष हुआ है।




जगदलपुर। प्रदेश में हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन आरोप चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जगदलपुर से सामने आया है। जमीन विवाद के चलते दो परिवारों में खूनी संघर्ष हुआ है। एक परिवार के लोगों ने दूसरे परिवार के दो सगे भाइयों को कुल्हाड़ी से काट डाला। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जहां जमीन विवाद के चलते आरोपी ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है और शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि घटना जगदलपुर के इरिकपाल इलाके की है। बताया जा रहा है कि मृतक योगेश और चंद्रशेखर है दोनों ही गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में जमीन ली थी और इस जमीन की नाप जोक को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसमें दूसरे पक्ष के लोग ने हत्या कर दी। जिसके बाद मौके पर फरार हो गए। हालंकि पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है और इस पूरे घटनाक्रम में 15 से 16 लोगों की शामिल होने की खबर है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।