सेक्स के बाद बेरहमी से मर्डर: होटल में बुलाता था कॉल गर्ल्स… 50 लड़कियों से बनाए शारीरिक संबंध.... पकड़ा गया साइको किलर.... दो का मर्डर किया.... हैरान कर देगी 'साइको' की कहानी.....
brutally murdered after sex Physical relations with 50 girls Psycho killer caught Rajsthan News




brutally murdered after sex, Physical relations with 50 girls, Psycho killer caught
Rajsthan News: एक शातिर आरोपी खुद को सेना में अधिकारी बताकर युवतियों को प्यार के जाल में फंसाता था. उस पर युवती के साथ गैंगरेप करने का भी आरोप है. राजस्थान के जयपुर में एक युवती की हत्या के मामले में विक्रम उर्फ मिंटू गिरफ्तार हुआ. पूछताछ में उसने ऐसे खौफनाक राज खोले जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. इससे पहले आरोपी ने अपनी एक और प्रेमिका की हत्या की थी. गिरफ्तारी के बाद 24 साल के आरोपी विक्रम उर्फ मिंटू बैरवा ने जो खुलासे किए हैं. वह हैरान करने वाले हैं. शातिर आरोपी विक्रम सेक्स एडिक्ट है, जो 50 से ज्यादा लड़कियों से अब तक संबंध बना चुका है.
वह मुंबई, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग जिलों में काम कर चुका है. इस दौरान वह लोगों और लड़कियों को अपना परिचय आर्मी अफसर और आयकर विभाग के अधिकारी के रूप में देता था. आरोपी मिंटू भिवाड़ी में अपनी पहचान बदल कर रह रहा था. एक वारदात के करने के बाद यह दूसरे शहर में चला जाता था. कहीं इनकम टैक्स अफसर तो कहीं आर्मी ऑफिसर और तो कहीं पुलिसवाला बनकर रहता था. ग्वालियर वाली लड़की भी अपनी बहन के यहां आई थी, जिसे ये भगा कर ले गया था.
आरोपी मिंटू ने शादी की जिद करने पर ग्वालियर और जयपुर वाली लड़की को मार डाला. यह अपने परिवार से कोई रिश्ता नहीं रखता था. पुलिस को शक है कि यह और भी लड़कियों के साथ वारदात को अंजाम दिया होगा. जिसकी वजह से इसकी पूरी जांच की जा रही है. आरोपी मिंटू मानसिक रूप से साइको लग रहा. भिवाड़ी में भी यह नाम बदल कर पुलिस वाला बनकर रह रहा था. अलवर में रहने के दौरान साल 2019 में आरोपी विक्रम ने एक नाबालिग का किडनैप किया. महुआ बालाजी ले जाकर अपने दो दोस्तों के साथ गैंगरेप किया. अलवर सदर थाने में मामला दर्ज होने पर फरार हो गया.
पिछले तीन साल उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कई जगह रहकर फरारी काटने लगा. आरोपी विक्रम उर्फ मिंटू किसी से भी मिलने पर खुद को आर्मी या इनकम टैक्स अधिकारी बनकर मिला था. जयपुर में मिंटू और एक युवती लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. उसकी मुलाकात मिंटू से एक होटल में हुई थी. होटल की यह मुलाकात दोस्ती में बदल गई और उसके बाद दोनों में प्यार हो गया. दोनों कुछ समय के लिए उत्तर प्रदेश हरदोई चले गए. लेकिन उसके बाद मिंटू और युवती वापस राजस्थान आ गए और करधनी के आर्मी नगर में रहने लगे.
मिंटू युवती को वेश्यावृत्ति का काम नहीं करने और रात में नौकरी नहीं करने के लिए मना करता था. युवती ने वेश्यावृत्ति का काम नहीं छोड़ा तो मिंटू ने तकिए से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद यहां से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की 2 महीने से तलाश कर रही थी. मुखबीर से पुलिस को आरोपी के अलवर के भिवाड़ी में होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गुजरात की रहने वाली पूजा शर्मा की ग्वालियर में गुमशुदगी दर्ज है. पूजा अपनी दीदी-जीजा के साथ रहती थी.
कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी. ग्वालियर निवासी संजय से उसका अफेयर था. अप्रैल 2021 में पूजा जयपुर में ही थी. संजय से शादी करने की जिद कर रही थी. संजय उससे शादी नहीं करना चाहता था. आरोपी विक्रम उर्फ मिंटू अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड को जयपुर से ग्वालियर ले गया. संजय के रूम में पूजा के साथ गैंगरेप के बाद दोनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. शव को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से करीब 10KM दूर पटरी पर फेंक दिया.