नगरी स्थित रावणभाँटा में धरने में बैठे मनरेगा कर्मचारियों के समर्थन में पहुँची भाजपा नेत्री प्रेमलता नागवंशी




छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के नगरी स्थित रावणभाँटा में धरने में बैठे मनरेगा कर्मचारियों के समर्थन में पहुँची भाजपा जिला मंत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नागवंशी व जनपद सभापति सुलोचना साहू। भाजपा जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी ने अपने उद्बोधन में मनरेगा कर्मचारियों को हो रहे कष्टों को बताया तथा भूपेश सरकार से उनकी माँग जल्द से जल्द पूरी करने को कहा। वहीं जनपद सभापति सुलोचना साहू ने भूपेश सरकार का मनरेगा कर्मचारियों के साथ उपेक्षा का मुद्दा उठाया और प्रशासन से माँग पूरा करने को कहा। धरने में बैठे मनरेगा कर्मचारियों ने प्रेमलता नागवंशी और सुलोचना साहू को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।