गुजरात न्युज: नरेश पटेल और प्रशांत किशोर हो सकते है कांग्रेस मे एक को सीएम चेहरा और दूसरे को रणनितिकार ये प्लान है कांग्रेस की.
Gujarat News: Naresh Patel and Prashant Kishor may come to Congress,.




NBL, 07/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Gujarat News: Naresh Patel and Prashant Kishor may come to Congress, one is the CM face and the other is a strategist, this is the plan of Congress.
गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने रणनीति बनाना शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पाटीदार नेता नरेश पटेल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस नरेश पटेल को गुजरात में सीएम चेहरा भी बना सकती है, पढ़े विस्तार से..।
बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर ने विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस के साथ आने का फैसला किया है. वहीं, नरेश पटेल भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल होंगे. रेश पटेल को गुजरात में मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर कांग्रेस पाटीदारों के वोट हासिल करना चाहती है.
गुजरात में पाटीदर आंदोलन के बाद बीजेपी को पिछले चुनाव में सौराष्ट्र में काफी नुकसान उठाना पड़ा था. ऐसे में कांग्रेस एक बार फिर इस क्षेत्र से ही बीजेपी को पटकनी देने की रणनीति बना रही है. इसी के तहत पार्टी नरेश पटेल पर बड़ा दांव खेल सकती है.
गुजरात में पाटीदारों में दो समुदाय हैं कड़वा और लेउवा. नरेश पटेल लेउवा समाज से आते हैं. हालांकि, दोनों समुदाय में नरेश पटेल की अच्छी पकड़ मानी जाती है. वैसे में नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी को सौराष्ट्र और कच्छ की 54 सीटों पर फायदा हो सकता है.
बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. प्रशांत किशोर की टीम सर्वे भी कर रही है. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो नरेश पटेल और अशोक गहलोत के साथ प्रशांत किशोर की मीटिंग राजस्थान में हुई. माना जा रहा चुनाव से पहले कांग्रेस गुजरात में सीएम चेहरा घोषित न किया जाए. लेकिन चुनाव के बाद नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आने के बाद उन्हें सीएम बनाने का आश्वासन दिया जा रहा है. इसे लेकर दोनों पक्षों में बातचीत भी जारी है.
कौन हैं नरेश पटेल?
नरेश पटेल गुजरात के प्रभावशाली पाटीदार समाज से आते हैं. वे खोडलधाम ट्रस्ट के मुखिया भी हैं. इन दिनों गुजरात में चर्चा का विषय बने हुए हैं. कांग्रेस गुजरात में नरेश पटेल के नेतृत्व में चुनाव लड़ 28 सालों का सूखा खत्म करने की योजना बना रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक नरेश पटेल की कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात हो चुकी है. राहुल गांधी के गुजरात दौरे के आस पास वे कांग्रेस में शामिल भी हो सकते हैं. उन्हें गुजरात में कांग्रेस के प्रचार की कमान भी सौंपी जा सकती है.