Badshah Mental Health: बादशाह ने किया चौंकाने वाला खुलासा.... इस जानलेवा बीमारी से पीड़ित थे सिंगर बादशाह.... बादशाह के हंसते चेहरे के पीछे छिपी है दर्दभरी दास्तां... जानिए......
Badshah Share Mental Health Issues shocking disclosure Singer Bappi Lahiri deadly disease




Badshah Share His Mental Health Issues
युवा दिलों की धड़कन रैपर और सिंगर बादशाह (Badshah) जितने मस्त मौला नजर आते हैं, उतने ही दर्द भरे दिनों से गुजर चुके हैं। ये खुलासा खुद सिंगर ने करके अपने फैंस को चौंका दिया है। बादशाह (Badshah) हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के शो ‘शेप ऑफ यू’ (Shape Ff You) में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा कर फैंस को चौंका दिया।
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के शो ‘शेप ऑफ यू’ (Shape Of You) पर बात करते हुए रैपर-सिंगर-म्यूजिशियन ने कहा कि अपने मेंटल हेल्थ को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है, चाहे इसके लिए सेल्फिश ही क्यों ना होना पड़े। Badshah Share His Mental Health Issues
इसकी वजह से उन्हें डेली रूटीन लाइफ में बहुत प्रेशर झेलना पड़ा है। इतना ही नहीं जिस बीमारी की वजह से बप्पी लहरी का निधन हुआ, उससे भी बादशाह पीड़ित रह चुके हैं, यानी स्लीप एप्निया (Sleep apnea) भी झेल चुके हैं। कई पॉपुलर गाने देने वाले बादशाह को देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि उनकी हंसी के पीछे इतना दर्द छिपा हुआ है। इन दिनो बादशाह ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ नाम रियलिटी शो को जज कर रहे हैं। उनके साथ शिल्पा शेट्टी, किरण खेर और मनोज मुंतशिर भी शो के जज हैं। बादशाह ने बताया कि वो डिप्रेशन और एंग्जाइटी से बुरी तरह पीड़ित रहे हैं। Badshah Share His Mental Health Issues
शिल्पा शेट्टी के शो के दौरान बादशाह ने बताया, ‘डिप्रेशन और एंग्जाइटी से बुरी तरह पीड़ित रहे हैं। अपने मेंटल हेल्थ को मेंटेन करने के लिए उन्हें सेल्फिश होना पड़ेगा। मेरी लाइफ की प्रॉयरिटी मेंटल फिटनेस को बनाए रखना है। हर दिन हम जिस तरह से प्रेशर झेलते हैं, उसकी वजह से मेंटल हेल्थ मेरे लिए लिए लग्जरी है। मैं बुरे समय से गुजरा हूं, गंभीर रुप से एंग्जाइटी से पीड़ित था, मैं वैसी हालत से फिर नहीं गुजरना चाहता।’ अपनी बात को समझाते हुए बादशाह ने कहा, ‘आपको उन लोगों के साथ रहना चाहिए जो आपको खुश रख सके। आपको ना कहना सीखना होगा। Badshah Share His Mental Health Issues
बादशाह ने कहा, आपको हां कहना सीखना होगा। हर हाल में खुश रहना होगा। हम बहुत दबाव के बीच जीते हैं, हमने अपनी लाइफ में बहुत अफरा-तफरी मचा रखी है और फिर हम शिकायत करते हैं कि हम मेंटली फिट नहीं हैं। आपको व्यवस्थित होना होगा। अपने प्रियजनों को पास रखना होगा, बस इतना ही’।Badshah Share His Mental Health Issues
बादशाह ने कहा, ‘मुझे अपना वजन इसलिए कम करना पड़ा क्योंकि मैं एक ऐसे प्रोफेशन में हूं, जहां स्टेज पर मुझे 2 घंटे तक परफॉर्म करना पड़ता है, इसके लिए मुझे एक्टिव रहना होगा। इसके अलावा हेल्दी होना जरूरी है। बादशाह ने बताया कि वह स्लीप एप्निया से भी पीड़ित रह चुके हैं। एक समय इतने बुरे हालात हो गए थे कि उन्हें अपने फिजिकल हेल्थ पर काम करना ही पड़ा।Badshah Share His Mental Health Issues