First Family Photos: भारती सिंह हॉस्पिटल से हुईं डिस्चार्ज... तीन दिन के बेटे को लेकर अस्पताल से निकलीं Bharti Singh.... पापा हर्ष लिंबाचिया गोद में नन्हे शहजादे को लेकर पहुंचे घर... देखें बेटे के साथ भारती सिंह और हर्ष की फर्स्ट फैमिली फोटो....
First family photo Bharti Singh Harsh Limbachiyaa son comedian hospital three-day-old baby




Bharti Singh, Harsh Limbachiyaa, First family photo
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने हाल ही में अपने बेटे को जन्म दिया है। भारती और हर्ष अब पेरेंटहुड के हर पल को एन्जॉय कर रहे हैं। भारती रातभर जागकर अपने बेबी का खास ख्याल रख रही हैं। बेटे के जन्म से कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) की जिंदगी खुशियों से भर गई है। भारती सिंह ( Bharti Singh) को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई हैं। भारती अपने बेटे और पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) के साथ अस्पताल के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी बता रही थी कि दोनों मम्मी-पापा बनने के बाद कितने खुश हैं।(Bharti Singh, Harsh Limbachiyaa, First family photo)
अपने न्यू बॉर्न लिटिल प्रिंस को लेकर भारती सिंह अब अपने घर लेकर जा रही हैं। भारती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं। हॉस्पिटल के बाहर से भारती और हर्ष के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल फोटोज में आप देख सकते हैं कि लिटिल प्रिंस के डैड हर्ष लिंबाचिया अपने नन्हे बेटे को बड़े प्यार से गोल में लिए हुए हैं। वहीं, भारती उनके साथ साथ नजर आ रही हैं। (FIRST Picture Of Bharti Singh With Her Newborn As She Leaves Hospital With Hubby, Haarsh Limbachiyaa)
हमेशा दूसरों को हंसाने वाली भारती के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट देखकर साफ जाहिर है कि वो बेटे को अपने घर ले जाते हुए कितनी ज्यादा खुश और एक्साइटेड हैं। फैंस भले ही भारती और हर्ष के नन्हे बेबी का चेहरा नहीं देख पाए। लेकिन कपल के साथ उनके बेबी को देखकर ही खुशी से झूम रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आप दोनों के लिए खुश हूं। Bharti Singh, Harsh Limbachiyaa, First family photo
बहुत सारा प्यार। वेलकम बेबी बॉय। वहीं, कई यूजर्स हार्ट इमोजी के साथ भारती, हर्ष और उनके बेबी पर प्यार बरसा रहे हैं। भारती ने प्रेग्नेंसी में कई महिलाओं के लिए मिसाल कायम की है। कॉमेडिन ने डिलीवरी के एक दिन पहले तक काम किया। (First family photo of Bharti and Haarsh with son revealed)