दुर्ग छ.ग: न्यायालय परिसर में दो वकीलों के बीच विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
Durg Chhattisgarh: A dispute broke out between two lawyers in the court premises. Soon the dispute turned into a fight.




NBL, 30/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. दुर्ग। जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार दोपहर दो वकीलों के बीच विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखते ही मारपीट में बदल गई, पढ़े विस्तार से...।
दोनों पक्षों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक-दूसरे के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
कोतवाली थाना दुर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता नागेंद्र शर्मा और मनोज सिंह के बीच मंगलवार को जमकर मारपीट हुई। उक्त घटना सुराना ला कालेज में हुए प्रशासनिक फेरबदल के चलते हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपित अधिवक्ता नाग्रेंद्र शर्मा पहले सुराना ला कालेज में प्राचार्य थे।
उनके स्थान पर अखिलेश अग्रवाल को प्राचार्य बनाया गया है। वहीं मनोज सिंह भी सुराना ला कालेज में प्रोफेसर हैं। बताया जा रहा है कि मनोज सिंह नए प्राचार्य अखिलेश अग्रवाल के समर्थक हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और मारपीट तक की नौबत आ गई। घटना के दौरान वहां उपस्थित अन्य अधिवक्ताओं और पक्षकारों की भीड़ भी जमा हो गई। साथी अधिवक्ताओं ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।
अधिवक्ताओं ने विवाद का पटाक्षेप करने का भी प्रयास किया। लेकिन, दोनों पक्ष दुर्ग कोतवाली थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई। अधिवक्ता मनोज सिंह की शिकायत पर अधिवक्ता नागेंद्र शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं नागेंद्र शर्मा की शिकायत पर अधिवक्ता मनोज सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अंडा, उतई, जामगांव आर और मचांदुर चौकी क्षेत्र में चोरी करने वाला पकड़ाया
भिलाई। ग्रामीण क्षेत्र के अंडा, उतई, जामगांव आर और मचांदुर चौकी क्षेत्र में चोरी करने वाले एक फरार आरोपित को सुपेला पुलिस ने पकड़कर देहात पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने बताया कि न्यू कृष्णा नगर सुपेला निवासी आरोपित राहुल महानंद (21) ने ग्रामीण क्षेत्र में कई चोरियां की थी।
आरोपित के खिलाफ सभी थानों में प्राथमिकी दर्ज है। लेकिन, आरोपित लगातार फरार चल रहा था। आरोपित के बारे में जानकारी मिलने के बाद सुपेला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अंडा पुलिस को सौंपा। वहां से बाकि के अन्य थानों की पुलिस ने अपने-अपने मामलों में उसकी गिरफ्तारी की।