CG- 500 जॉब: रेपिडों में जॉब पाने का अच्छा मौका.... बाइक राइडर के 500 पदो पर होगी भर्ती.... 10वीं पास करें आवेदन.... देखिए डिटेल......
Chhattisgarh job alert Placement Camp Chhattisgarh Jobs Rapido 500 posts bike rider recruited




Chhattisgarh job news
रायपुर 04 अप्रैल 2022। रेपिडों में जॉब के लिए प्लेसमेंट कैम्प है। बाइक राइडर के 500 पदो पर भर्ती होगी। स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा 7 अप्रैल 2022 को प्लेसमेंट कैंप आयोजित होगा। यह प्लेसमेंट कैंप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र-रायपुर, पुराना पुलिस मुख्यालय, रायपुर में होगा। Chhattisgarh job alert Placement Camp
इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के नियोजकों रैपिडो रोपन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज (REPIDO" Roppen Transportation Services) द्वारा बाइक राइडर के 500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए न्युनतम 10वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जानी है। इसके लिए आवेदक के पास स्वयं का दुपहिया वाहन, आर.सी.बुक, लायसेंस, आधार कार्ड, स्मार्ट फोन, पेन कार्ड एवं बैंक पासबुक होना अनिवार्य है। Chhattisgarh job alert Placement Camp
इस पद के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर पर उपस्थित होकर साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। प्लेसमेंट कैंप के दौरान आवेदक को सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करना अनिवार्य है।Chhattisgarh job alert Placement Camp