CG 2 बच्चों की मौत : तालाब में डूबने से दो मासूम भाईयों की मौत.....खेलते-खेलते तालाब में पहुँचे बच्चे..हुई मौत....गाँव में पसरा मातम…मौके में पहुंची पुलिस....
Two innocent brothers died due to drowning in the pond. Chhattisgarh




chhattisgarh korba news :
तालाब में नहाने गए रिश्ते में भाई दो मासूम की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा के गृह ग्राम पोलमी में उनके निवास के सामने स्थित तालाब में घटित हुई। ग्राम के ही दो मासूम उरावपारा पोलमी निवासी गौरव केरकेट्टा पिता राजू केरकेट्टा छह वर्ष व शिव करकेटा पिता अजय केरकेट्टा चार वर्ष खेल- खेल में तालाब के निकट पहुंच गए और नहाने के लिए पानी में उतर गए।(Two innocent brothers died due to drowning in the pond. Chhattisgarh
इस बीच देखते ही देखते गहरे पानी में चले गए। परिजन घर में बोरवेल्स का काम कराने में व्यस्त थे। काफी समय तक बच्चे दिखाई नही दिए, तब उनकी खोजबीन शुरू की गई। तालाब के किनारे कपड़े देख स्वजनों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने पानी में तलाश किया। जहां दोनों बच्चे मृत अवस्था में मिले। उम्मीद में स्वजनों ने दोनों बच्चों को तत्काल पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर छा गई।(Two innocent brothers died due to drowning in the pond. Chhattisgarh )