CG लेडी पटवारी सस्पेंड: काम के बदले महिला पटवारी मांगती थी पैसे.... एसडीएम ने थमा दिया सस्पेंशन लेटर.... देखें निलंबन आदेश....




मुंगेली। अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली ने महिला पटवारी को निलंबित किया है। हल्का पटवारी पार्वती महिलांग हल्का नंबर 31 रा.नि.मं. धरमपुरा तहसील मुंगेली को उनके उक्त कृत्यों के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन की अवधि में इसका मुख्यालय तहसील कार्यालय मुंगेली के कानूनगो शाखा नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। ग्रामीणों से मिली शिकायतों की जांच के बाद एसडीएम ने यह कार्रवाई की है। पटवारी पार्वती महिलांग के खिलाफ ग्रामीणों से लिखित शिकायत हुई थी। पटवारी कामकाज के बदले पैसे की मांग करती है।
जारी आदेश में अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली ने कहा है कि पार्वती महिलांग पटवारी हल्का नंबर 31, रा. नि.मं. घरमपुरा तहसील व जिला मुंगेली के संबंध में प्राप्त शिकायत का जांच संयुक्त टीम के द्वारा कराने उपरांत हल्का पटवारी महिलांग को जवाब प्रस्तुत करने हेतु ज्ञापन जारी किया गया था। महिलांग द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद व समाधानकारक नही होने से छ0ग0 सिविल सेवा आचरण (वर्गीयकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के अंतर्गत महिलांग का उक्त कृत्य अपने पदीय कर्तव्यों के विरूद्ध आचरण होना पाया जाता है।
अतः हल्का पटवारी पार्वती महिलांग हल्का नंबर 31 रा.नि.मं. धरमपुरा तहसील मुंगेली को उसके उक्त कृत्यों के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन की अवधि में इसका मुख्यालय तहसील कार्यालय मुंगेली के कानूनगो शाखा नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
देखें आदेश
