घर से निकले 41 सांप: खुदाई के दौरान घर में मिला सांपों का डेरा.... घर की खुदाई के दौरान निकले 41 सांप.... 41 कोबरा और अंडे देख ग्रामीणों में दहशत.... फिर जो हुआ......

घर से निकले 41 सांप: खुदाई के दौरान घर में मिला सांपों का डेरा.... घर की खुदाई के दौरान निकले 41 सांप.... 41 कोबरा और अंडे देख ग्रामीणों में दहशत.... फिर जो हुआ......


डेस्क। एक घर की खुदाई के दौरान एक नहीं दो नहीं बल्कि 41 सांप निकले। इनमें से करीब 31 सांप कोबरा प्रजाति के बताए जा रहे हैं। यूपी के कुशीनगर जिले में एक घर के अंदर सांपों की झड़ी जब हटाई गई तो यहां दर्जन भर अंडे भी मिले। भारी मात्रा में सांपों को देखकर भयभीत ग्रामीणों ने उनहें मारकर दफन कर दिया। रामकोला क्षेत्र की ग्रामसभा अमडरिया निवासी विजय गुप्ता के घर में शुक्रवार को एक-एक करके 10 कोबरा सांप निकले। इससे घरवाले भय से सिहर उठे। 

 

उन्होंने उसी समय सभी सांपों को मार डाला। सुबह फिर कोबरा प्रजाति का एक सांप निकला तो और सांप होने का संदेह हुआ। ग्रामीणों की मदद से जब घर में खुदाई कराई गई तो वहां का मंजर देखकर लोगों की आंखें फटी रह गईं शरीर में सिहरन दौड़ गई। खुदाई में एक-एक करके 31 कोबरा सांप और निकले। विजय के दरवाजे पर भीड़ जमा हो गई। एक तरफ सांप बाहर निकल रहे थे तो दूसरी तरफ अनहोनी की आशंका से भयभीत लोग उन्हें मारते जा रहे थे। 

 

दोनों दिन मिलाकर कुल 41 सांप और दर्जनभर उनके अंडे मिले। सभी सांपों को मारने के बाद ग्रामीणों ने दफना दिया।  गृहस्वामी विनोद गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को जब 10 कोबरा प्रजाति के सांप निकले, तभी इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई थी। फिर भी कोई मदद के लिए नहीं आया। एक सांप बाहर निकला तो संख्या अधिक होने की आशंका जताते हुए खुदाई कराई। घर से बाहर निकलकर सांप किसी और को भी नुकसान पहुंचा सकते थे। इस वजह से उन्हें मार डाला गया।