कटहा जलसो मोड़ पर दो बाइक आपस में भिड़े जलसो नीवासी परस यादव को पैर में आई गंभीर चोट 112 की मदद से पहुंचाया गया हॉस्पिटल पढ़े पूरी खबर

कटहा जलसो मोड़ पर दो बाइक आपस में भिड़े जलसो नीवासी परस यादव को पैर में आई गंभीर चोट 112 की मदद से पहुंचाया गया हॉस्पिटल पढ़े पूरी खबर

मिली जानकारी के अनुसार 
पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जलसों मोड़ में हुआ एक्सीडेंट मल्हार से जलसो भरारी पहुंच मार्ग पर कटहा मोड़ में दो बाइक के बीच हुआ भिडन्त  xl 100 परष यादव ग्राम। जलसों जोकि मल्हार से सब्जी लेकर आ रहा था गाड़ी क्र.cg 10 ap 9608 दूसरी बाइक में जुनवानी निवासी तीन लड़के जलसों के तरफ से रहे थे जिसके बीच मे टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त हुआ जिसमें परस यादव के पैर में गम्भीर चोट आई है जिसे 112 के मदद से होस्पिटल ले जाया गया है  आपको यह भी बताते चलें कि मल्हार से भरारी पहुंच मार्ग में दोनों तरफ जलसो के तरफ व भरारी के तरफ अन्धा मोड़ पड़ता है जहाँ लापरवाही से गाड़ी चलाने पर हमेशा एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है  वही चश्मदीदों के अनुसार डीलक्स बाइक में आ रहे तीनों युवकों ने भारी लापरवाही पूर्वक बाइक चलाया गाड़ी की स्पीड बहुत तेज होने के कारण कंट्रोल नहीं कर पाए और यह बड़ी दुर्घटना घट गई गनीमत यह रही कि किसी को जान-माल की नुकसान नहीं हुई