बस्तर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की लचर अवस्थाओं के निराकरण का गुहार लगाते स्वास्थ्य कर्मी ,बस्तर की जनता हुई त्रस्त,क्षेत्र के जनप्रतिनिधी ,राज्य सरकार उत्तरप्रदेश के विधानसभा, चुनाव प्रचार में व्यस्त - नवनीत चांद




जगदलपुर। DMFT निधि के अंतर्गत कार्यरत बस्तर जिले के,600 स्वास्थ्य कर्मियों के सेवा समाप्ति का,प्रशासनिक तुगलकी आदेश ,बस्तर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के प्रति,राज्य सरकार ,क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उदासीन रवैया का परिचायक -मुक्ति मोर्चा/जनता कांग्रेस जे