ठेला लगाकर बिरयानी बेच रहे हैं इंजीनियर: इंजीनियर ने जॉब छोड़कर सड़क किनारे लगाया बिरयानी का ठेला.... कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान....

Engineers Quit Job Open Biryani Thela Weird News Engineers Biryani

ठेला लगाकर बिरयानी बेच रहे हैं इंजीनियर: इंजीनियर ने जॉब छोड़कर सड़क किनारे लगाया बिरयानी का ठेला.... कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान....

...

Engineers Quit Job to Open Biryani Thela, Weird News, Engineers Biryani: रोहित और सचिन नाम के दो इंजीनियर्स (Engineers Quit Job to Open Biryani Thela) की जोड़ी ने अपनी नौकरी छोड़कर बिरयानी का ठेला (Engineers’ Biryani ) लगाना शुरू कर दिया और उनका कहना है कि उन्हें इसमें नौकरी से ज्यादा फायदा मिल रहा है। रोहित और सचिन ने अपना बिरयानी का ठेला (Veg Biryani Vendors) हरियाणा के सोनीपत में सेटअप किया है। इससे पहले वे सामान्य 9-5 की नौकरी करते थे, लेकिन उन्हें इसके बेहतर कुछ अपना काम करना लगा। 

तभी तो लाखों खर्च करके इंजीनियरिंग (Engineers Become Biryani Vendors) की डिग्री लेने के बाद उन्होंने वेज बिरयानी का ठेला लगा लिया। इंजीनियर रोहित और सचिन ने एक साथ ही पढ़ाई की थी। रोहित जहां पॉलीटेक्निक स्टूडेंट थे, वहीं सचिन ने बी-टेक किया था। उन्होंने इसके बाद नौकरी भी की, लेकिन उन्हें संतुष्टि नहीं मिली। आखिरकार दोनों ने मिलकर बिजनेस करने की सोची और सोनीपत में बिरयानी का ठेला लगाना शुरू किया। उनका दावा है कि इस बिजनेस में उन्हें अपनी पिछली नौकरी से बेहतर आउटकम मिला है। वे सोनीपत के पॉश एरिया में अपना ठेला लगाते हैं और उनकी अच्छी कमाई हो जाती है।

ठेले पर इंजीनियर्स बेच रहे वेज बिरयानी

जब खाने की बात आती है, तो वे कहते हैं कि उनकी बिरयानी ऑयल फ्री होती है। कस्टमर्स को हाफ और फुल प्लेट के लिए क्रमशः 50 रुपये और 70 रुपये खर्च करने होते हैं। वे दो तरह की बिरयानी बेचते हैं- स्पेशल ग्रेवी वेज बिरयानी और अचारी वेज बिरयानी। दावा करते हैं कि वे अच्छी क्वालिटी के चावल का इस्तेमाल करते हैं। उनके प्रयास रंग लाए हैं, क्योंकि उनकी वेज बिरयानी ग्राहकों के बीच एक बड़ी हिट बन गई है, जिससे उन्हें अच्छा पैसा भी मिल रहा है। अब वे अपना कारोबार बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। विशाल ने कहा, 'ठेले से रोजाना 4 हजार रुपए से ज्यादा की कमाई हो जाती है और महीने में एक लाख 20 हजार रुपए से ज्यादा कमा ले रहे हैं।'