CG- शराबी टीचर सस्पेंड: रोज शराब पीकर स्कूल आता था शिक्षक, नशे में बच्चों के साथ गाली-गलौच, DEO ने किया निलंबित, देखें आदेश.....

Drunken teacher suspended, Teacher used to come to school drunk every day, abused children while drunk

CG- शराबी टीचर सस्पेंड: रोज शराब पीकर स्कूल आता था शिक्षक, नशे में बच्चों के साथ गाली-गलौच, DEO ने किया निलंबित, देखें आदेश.....
CG- शराबी टीचर सस्पेंड: रोज शराब पीकर स्कूल आता था शिक्षक, नशे में बच्चों के साथ गाली-गलौच, DEO ने किया निलंबित, देखें आदेश.....

Drunken teacher suspended

कोरबा। सहायक शिक्षक राजेश कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन आदेश जारी कर दिया है। प्रतिदिन शराब पीकर स्कूल आने व बच्चों से गाली गलौच किये जाने का शिकायत प्रमाणित हुआ। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोरबा नियत किया गया है तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

जारी आदेश के मुताबिक, राजेश कुमार तिवारी सहा. शि. (एल.बी) शासकीय प्राथमिक शाला बरपाली (जिल्गा) वि.खं. कोरबा के विरूद्ध प्राचार्य, शा.उ.मा.वि.वरपाली, सरपंच, उप सरपंच समस्त ग्रामवासी एवं बच्चों के द्वारा बताया गया। राजेश कुमार तिवारी सहा. शि. (एल.बी) प्रतिदिन शराब पीकर स्कूल आने व बच्चों से गाली गलौच किये जाने का शिकायत प्रमाणित हुआ है। इनके कर्तव्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है, जो छ०ग० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है। 

जारी आदेश के मुताबिक, अतः छ0ग0 सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 ( 2 ) (क) के तहत् राजेश कुमार तिवारी सहा. शि. (एल.बी) शासकीय प्राथमिक शाला बरपाली (जिल्गा) वि.खं. कोरवा जिला कोरबा को निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोरबा नियत किया जाता है, तथा निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।