CG शीत दिवस-शीतलहर अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.... अगले 48 घंटे के लिए शीत लहर चलने की संभावना.... शीत दिवस रहने की भी संभावना... घना कोहरा भी.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम......




...
रायपुर 27 जनवरी 2022। शीत लहर तथा शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के सरगुजा, दुर्ग एवं बिलासपुर संभाग के जिलों में एक दो पॉकेट में शीत लहर चलने तथा शीत दिवस रहने की संभावना है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के एक दो पाकेट में हल्की से मध्यम घना कोहरा बनने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा है की पर्याप्त मात्रा में गरम कपड़े रखें। ओढ़ने के लिए बहुपरत (कई परत) के कपड़े भी उपयोगी है। आपातकाल की आपूर्ति हेतु तैयार रहे। शीत लहर के दौरान यथासंभव घर के अंदर रहें। ठंडी हवा से बचने के लिए कम से कम यात्रा करें। शराब का सेवन न करें, यह शरीर के तापमान को घटाता है। कंपकंपी को नजरअंदाज न करें। यह एक महत्वपूर्ण पहला संकेत है कि शरीर गर्मी खो रहा है और प्रभावित व्यक्ति को तुरंत घर के अंदर करें।