CG- IAS पोस्टिंग BIG NEWS: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... आलोक शुक्ला, तंबोली अय्याज समेत इन IAS अफसरों को मिली नई अतिरिक्त जिम्मेदारी…. देखिए लिस्ट.......
Chhattisgarh, IAS, New posting orders of Indian Administrative Service officers issued by the state government रायपुर। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया (General Administration Department of Chhattisgarh Government issued order) है।




Chhattisgarh, IAS, New posting orders of Indian Administrative Service officers issued by the state government
रायपुर। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया (General Administration Department of Chhattisgarh Government issued order) है। डॉ. आलोक शुक्ला (Dr. Alok Shukla), प्रमुख सचिव, संसदीय कार्य विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, ग्रामोद्योग विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा अध्यक्ष, छ0ग0 माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं अध्यक्ष छ0ग0 व्यावसायिक परीक्षा मण्डल को उनके वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ ग्रामीण औद्योगिक पार्क, सी-मार्ट एवं गोधन न्याय मिशन के समन्वयक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
डॉ. तंबोली अय्याज फकीरभाई (Dr. Tamboli Ayyaz Fakirbhai), भा.प्र.से. (2009). मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण तथा अतिरिक्त प्रभार नोडल अधिकारी, नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी एवं छ.ग. गोधन न्याय योजना को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ विशेष सचिव, कृषि विभाग तथा माटी पूजन अभियान के प्रभारी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
जय प्रकाश मौर्य (Jai Prakash Maurya), भा.प्र.से. (2010), संचालक, भौमिकी एवं खनिकर्म तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य खनिज विकास निगम एवं संचालक, नगर एवं ग्राम निवेश को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संयुक्त सचिव, खनिज साधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
पुष्पा साहू (Pushpa Sahu), भा.प्र.से. (2012), संयुक्त सचिव खनिज साधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए संयुक्त सचिव वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।