CG- बेटे ने पिता को मार डाला: पिता के ताने से तंग बेटे ने फावड़े से पिता की हत्या…औलाद के लिए औलाद बन गया बाप का दुश्मन….वजह जान हो जाएँगे हैरान…पिता का 'कातिल' बेटा गिरफ्तार.....
CG- Son kills father: Tired of father's taunt, son kills father with shovel नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के देवपुर में पिता को मौत के घाट उतारने वाले कलियुगी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पिता के ताने से तंग आकर बेटे ने ये हैवानियत की। घटना के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना सिहावा के देवपुर इलाके की बतायी जा रही है..




CG- Son kills father: Tired of father's taunt, son kills father with shovel
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के देवपुर में पिता को मौत के घाट उतारने वाले कलियुगी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पिता के ताने से तंग आकर बेटे ने ये हैवानियत की। घटना के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना सिहावा के देवपुर इलाके की बतायी जा रही है.....
जानकारी के मुताबिक घटना 20 सितंबर की देर शाम देवपुर अटल चौक की है। पुलिस ने बताया की देवपुर के शिवनारायण गेंडरे अपने बेटे और बहू को संतान ना होने बहु की बात लेकर ताने आये दिन ताना मारता था। कई दफा पिता पुत्र में इसे लेकर विवाद भी हो चुका था। इस बात से परेशान होकर बेटे खेलन ने अपने पिता शिवनारायण गेंडरे पर फावड़ा से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
गंभीर हालत में शिवनारायण को उपचार के लिये नगरी अस्पताल ले जाया गया था। जहां से उन्हें धमतरी अस्पताल रिफर कर दिया गया...शिवनारायण की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं इस मामले पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा है।
संक्षिप्त विवरण
दिनांक 22.09.22 पुलिस सहायता केन्द्र धमतरी के मर्ग पर धारा 174 दप्रस०के मर्ग डायरी के थाना सिहावा द्वारा अवलोकन से पाया गया कि आरोपी खेलनदास गेण्डरे पिता स्व० शिवनारायण गेण्डरे ग्राम देवपुर ने दिनांक 20.09.22 के शाम करीबन 08.30 बजे गांव के अटल चौक के पास अपने पिता शिवनारायण गेण्डरे को हत्या करने की नियत से उसके सिर में प्राण घातक चार किया था जिस पर से शिवनारायण गेण्डरे गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे उसके दामाद पत्नि व बहु ईलाज कराने नगरी अस्पताल ले गये थे जहां प्राथमिक उपचार पश्चात डॉ० व्दारा रिफर करने पर उसके परिजन व्दारा श्रीराम अस्पताल धमतरी से गये थे जहा ईलाज के दौरान दिनांक 21.09.22 के सुबह करीब 09.15 बजे शिवनारायण गेण्डरे की मृत्यु हो गई है जिस पर से थाना सिहावा में आरोपी खेलनदास के विरुद्ध अपराध क्र०155/22 धारा 302 भादवि०कायम किया गया।
प्रकरण की विवेचना में पाया गया कि आरोपी के पिता मृतक शिवनारायण ने आरोपी एवं उसकी पत्नि को तुम लोगो की शादी हुए 11 साल हो गया अभी तक बच्चा नहीं हुआ है कहकर ताना मारता रहता था दिनांक 20.09.22 के शाम को भी उसी बात को लेकर आरोपी की पत्नि को गाली गलीच कर रहा था जिस कारण गुस्सा में आकर आरोपी ने अपने पिता मृतक शिवनारायण के सिर में प्राण घातक हमला किया था।
मामले में पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक आर० के० मिश्रा नगरी के नेतृत्व में सिहावा पुलिस द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए
*आरोपी*-:खेलनदास गेण्डरे पिता स्व० शिवनारायण मेण्डरे उम्र 27 साल ग्राम देवपुर धाना सिहावा को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।