CG - रायपुर मे आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता मे बच्चो ने लहराया बस्तर का परचम...




रायपुर मे आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता मे बच्चो ने लहराया बस्तर का परचम...
रायपुर : रायपुर मे चल रहे 4/5/6 नवंबर 17th छत्तीसगढ़ रोलर स्केट स्पोर्ट चैंपियनशिप मे बस्तर रोलर स्केटिंग क्लब के बच्चो ने शानदार प्रदर्शन कर बस्तर और अपने स्केटिंग क्लब का नाम रोशन किया, जहाँ अंडर 5 वर्ष से ले के 17 वर्ष से ऊपर के बच्चो ने प्रतियोगिता मे भाग ले के मेडल हासिल किया।
क्लब के कोच इरफान खान ने सभी बच्चो के होसला अफ़ज़ाई करते हुए आगे और भी प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने को कहा है वही सुविधा का अभाव मे बच्चो के कोच इरफान खान और मैनेजर चांदनी ठाकुर के अथक प्रयास एवं प्रोत्साहन से ये संभव हो पाया है, वही एक तरफ बच्चो के माता पिता भी अपने बच्चो के शानदार प्रदर्शन से बेहद खुशी जाहिर की है।
लगभग 6 बच्चो ने प्रतियोगिता मेडल प्राप्त किये जिनके नाम नैना साओ 1गोल्ड 2रजत, अर्शिया फातिमा 3 गोल्ड, ऋषित वर्मा 1रजत 1 कांस्य , मेघा साहू 1गोल्ड 1रजत 2कांस्य , शुभांशु कश्यप 2 कांस्य , वैभव सिंह 1रजत ,प्राप्त किये, वही छत्तीसगढ़ रोलर स्केट संगठन के सदस्यों ने भी बस्तर के बच्चो के भविष्य की शुभ कामना की।