बिग CG न्यूज: दिनदहाड़े पुलिसवाले के मर्डर की कोशिश.... लूटने के लिए सब्जी वाले पर घोंपा चाकू.... पुलिस आने तक बदमाश रुके रहे.... कॉन्स्टेबल पहुंचा तो उस पर भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला.... CM ने आरक्षक को किया फोन... कहा ये.....

बिग CG न्यूज: दिनदहाड़े पुलिसवाले के मर्डर की कोशिश.... लूटने के लिए सब्जी वाले पर घोंपा चाकू.... पुलिस आने तक बदमाश रुके रहे.... कॉन्स्टेबल पहुंचा तो उस पर भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला.... CM ने आरक्षक को किया फोन... कहा ये.....


रायपुर 6 अगस्त 2021। रायपुर के गोलबाजार इलाके में निगरानीशुदा दो बदमाशों ने धर-पकड़ के दौरान आरक्षक नेताम को चाकू मारकर घायल कर दिया। इलाके में लोगों को धमकाने निकले दो बदमाशों ने भरे बाजार एक सब्जी का ठेला लगाने वाले को लूटने का प्रयास किया और उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। मौके पर बीचबचाव करने पहुंची पुलिस से भी ये बदमाश नहीं डरे। पेट्रोलिंग टीम के एक कॉन्स्टेबल को चाकू मारकर उसकी जान लेने की कोशिश की। 

 

 

भागने की कोशिश कर रहे दोनों बदमाशों को गोल बाजार थाने की टीम ने पकड़ लिया है। इन बदमाशों के नाम पीयूष बघेल और आकाश नायक हैं। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। लोगों ने पुलिस को फोन किया होगा। वहां 10 मिनट के भीतर पुलिस की पेट्रोलिंग जीप आ गई। दोनों बदमाश तब तक वहीं थे, दूसरे लोगों को डरा रहे थे। इसके बाद कॉन्स्टेबल कुलदीप नेताम ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। लेकिन गालियां देते हुए बदमाशों ने कॉन्स्टेबल कुलदीप की भी जान लेने की कोशिश की और उसके चेहरे और हाथ पर चाकू से वार कर दिया। मगर पुलिस जवानों ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।

 

मुख्यमंत्री ने की आरक्षक नेताम की बहादुरी की प्रशंसा 


   

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना के अंतर्गत निगरानीशुदा बदमाशों की धर-पकड़ के दौरान घायल हुए आरक्षक कुलदीप नेताम से दूरभाष पर चर्चा कर उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने आरक्षक नेताम को साहस के साथ बदमाशों का मुकाबला करने के लिए उनकी बहादुरी की प्रशंसा की और उनका हौसला बढ़ाया।

 

 

गौरतलब है कि आज रायपुर के गोलबाजार इलाके में निगरानीशुदा दो बदमाशों ने धर-पकड़ के दौरान आरक्षक नेताम को चाकू मारकर घायल कर दिया था। घायल होने के बावजूद आरक्षक नेताम ने बहादुरी और कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुए दोनों बदमाशों को अकेले दबोचकर थाना लाया गया। गोलबाजार थाना में इन दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।